34.8 C
Panipat
September 25, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

ऑक्सीजन वितरण के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- ऑक्सीजन सिलेंडर रिफीलिंग  और वितरण सिस्टम को लेकर लघु सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता ऑक्सीजन वितरण प्रणाली के नोडल अधिकारी एवं कार्यवाहक सीटीएम सुशील कुमार ने की। बैठक में करीब 15 से ज्यादा सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया।

सुशील कुमार ने कहा कि कोई भी व्यक्ति को जो ऑनलाइन ऑक्सीजन के लिए अप्लाई करता है। उसे जल्द से जल्द ऑक्सीजन पहुंचाई जाए, ताकि कोई भी मरीज ऑक्सीजन के बिना ना रह पाए। संस्थाओं में मुख्य रूप से मानव केंद्र सेक्टर-24, राधा स्वामी सत्संग, संयुक्त व्यापार मंडल, सहयोग परिवार, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-24 ने हिस्सा लिया। उन्होंने सभी संस्थाओं से कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। जोन बांटकर सभी को जिम्मेदारी सौंपी।

ये हेल्पलाइन नंबर किए जारी

हितेश- 9813363001 गौरव रामकरण -8826688889 विनोद कुमार -9466619940 सोनू सिंह- 9467209959 कुंज पंवार- 9034849282 अजय शर्मा- 8818000016

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पति के दोस्त ने महिला कि अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, दोस्तों संग मिलकर किया दुष्कर्म

Voice of Panipat

लोन का पैसा ना चुकाने पर बैंक ने पूर्व पार्षद का मकान किया सील

Voice of Panipat

5 साल के बेटे की हत्या, झाड़ फूंक के शक के चलते दिया वारदात को अंजाम

Voice of Panipat