वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिले के समालखा से BJP विधायक मनमोहन भड़ाना के फार्महाउस को प्रशासन ने तोड़ दिया है.. विधायक का फरीदाबाद स्थित यह फार्महाउस अवैध था.. प्रशासनिक अधिकारियों को इस कार्रवाई के दौरान विरोध का भी सामना करना पड़ा…

लोगों का आरोप था कि बिना नोटिस दिए यह कार्रवाई की जा रही है… विधायक के फार्महाउस पर तोड़फोड़ के दौरान मौके पर स्थिति कुछ देर के लिए टेंशन वाली बन गई थी.. क्योंकि, वहां विधायक के समर्थक और परिचित लोग पहुंच गए थे… इसके बाद भी प्रशासन की टीम ने 5 जेसीबी और एक पोपलेन की मदद से कार्रवाई की…

वहीं, इस पर विधायक का कहना है कि उनका फार्महाउस अवैध नहीं था… उनके पास इसके सभी वैध कागज हैं.. उन्होंने कहा- मैंने खुद अपना फार्महाउस गिरवाया है… क्योंकि लोगों को लग रहा था कि मैं सरकार में हूं इसलिए मेरे फार्महाउस पर कार्रवाई नहीं हो सकती… जानकारी के मुताबिक बता दे कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई के लिए मौके पर 300 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात थे… नौ ड्यूटी मजिस्ट्रेट, जिला वन अधिकारी राजकुमार और अरावली के लीगल एडवाइजर संजय गुप्ता सहित बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे..
TEAM VOICE OF PANIPAT