वायस ऑफ पानीपत(देवेंद्र शर्मा)- मामला राजाखेड़ी का है जहां किसान के घर में रखी अलमारी के लॉकर से 15 तोले सोने, 70 ग्राम चांदी और 10 हजार रुपए चोरी हो गए। थाना किला पुलिस को पीड़ित महेंद्र ने बताया कि वह किसान हैं। घर की अलमारी में शादी में मिले गहने थे। करीब 15 दिन पहले उगहने वहां रखे थे। सोमवार को उन्होंने देखा तो वहां रखे गहने और 10 हजार रुपए कैश गायब थे।
पीड़ित ने बताया कि लॉकर में देखा तो 6 तोला वजनी दो चेन, 4 तोला वजनी 4 जेंट्स, दो लेडीज अंगूठी, तीन तोला वजनी झुमके, दो तोला वजनी टोप्स, आधा ताेले का लॉकेट, एक जोड़ी पाजेब गायब थी। गहनों बैग में रखे थे। बैग खाली था। एएसआई बलकार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है।
TEAM VOICE OF PANIPAT