25.8 C
Panipat
April 18, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEducationHaryanaHaryana NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

HARYANA मे स्टूडेंट को 25 मार्च से पहले मिलेंगी किताबें, 48 करोड़ हुए मंजूर

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के सरकारी स्कूलों में इस बार किताबें 25 मार्च से पहले मिलेंगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 48 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है। किताब वितरण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो इसके लिए डिस्ट्रिक्ट वाइज शेड्यूल भी शिक्षा विभाग ने जारी किया है। शेड्यूल के मुताबिक वितरण नहीं होने पर संबंधित एजेंसी को इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी विद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र आरंभ होने से पहले पाठ्य पुस्तकों के साथ कार्य पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के परियोजना अनुमोदन बोर्ड की बैठक में स्कूलों में मुफ्त पाठ्य पुस्तकें मद के तहत 48 करोड़ रुपये की राशि की अप्रूवल दी है। जिसके तहत पहली से 8वीं तक के छात्रों को वर्ष 2023-2024 के दौरान पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा भी सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले पहली से 8वीं तक के छात्रों को समग्र शिक्षा के तहत मुफ्त पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गैंगरेप के बाद नाबालिग को पुलिया पर फेंका

Voice of Panipat

इस वजह से रेहड़ी वाले ने हवलदार को पीटा, वर्दी फाड़ी, पढ़िए

Voice of Panipat

करवा चौथ पर आरती करते समय,करें इन मंत्रों का जाप बढ़ेगी पति की आयु

Voice of Panipat