27.4 C
Panipat
September 22, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

HARYANA रोडवेज बस ने BIKE को मारी टक्कर, युवक की मौत, दूसरा घायल

वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- हरियाणा रोडवेज बस के तेज रफ्तार का क्या कहना।वहीं एक बार फिर से घटना देखने को मिला है… बस चालक तेज रफ्तार में जा रहा था आगे 2युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे… बस के तेज रफ्तार होने के कारण पीछे से बाइक चालक को ओवरटेक किया… इस दौरान बस पूरी तरह लहर गई और उसका पिछला हिस्सा बाइक में जाकर टक्कर लग गया… जिससे बाइक पर सवार 2 युवक सड़क पर गिर गया… जिससे हादसे में एक युवक की मौत हो गई…जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ… हादसे के बाद आरोपी रोडवेज बस चालक मौके से बस समेत फरार हो गया… मामले की शिकायत घायल युवक ने पुलिस को दी.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है…


बता दे कि वह गांव भादड़ का रहने वाला है… खन्ना रोड, किशनपुरा स्थित एक हैंडलूम शॉप में काम करता है… 26 जुलाई को वह बाइक पर बाबरपुर जाने लगा.. इसी दौरान उसके साथ सतीश निवासी गांव नयापुरखा जिला गोंडा, UP घूमने के लिए उसकी बाइक पर बैठ गया…. जब दोनों पानीपत वापस आ रहे थे तो शाम करीब 7 बजे ट्रैफिक थाना बाबरपुर से पहले पीछे से हरियाणा रोडवेज बस तेज स्पीड से आ रही थी… जिसने अचानक उनकी बाइक के पास से कट मारा… कट लगने के दौरान बस का पिछला हिस्सा खिड़की के पास से उनकी बाइक में लगा… जिससे दोनों बाइक सहित सड़क पर गिर गए… सड़क पर सिर लगने से दोनों के सिर फूट गए.. दोनों को डायल 112 पुलिस सरकारी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने अंकित को इलाज के बाद छुट्‌टी दे दी… जबकि सतीश को मृत घोषित कर दिया…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

चांद पर ISRO ने खोज निकाला विक्रम लैंडर, संपर्क साधने की कोशिश

Voice of Panipat

पानीपत मे रूकवाया गया दो सगे भाइयों का बाल-विवाह, बारात निकलने से पहले ही पहुंच गए अधिकारी

Voice of Panipat

पति था कोरोना पॉजीटिव, डाक्टर पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

Voice of Panipat