वायस ऑफ पानीपत (ब्यूरो):- गीतिका सुसाइड केस से बरी होने के बाद पहली बार सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने CM मनोहर लाल के साथ दिल्ली में मुलाकात की कांडा CM के दिल्ली दौरे में व्यस्त होने के कारण कल ही सिरसा से गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए थे… आज सुबह करीब साढ़े 9:30 बजे CM से मुलाकात की… CM ने उनका स्वागत किया…
कांडा का कहना है कि सिरसा में बाढ़ सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है… जिसमें सिरसा के विकास प्रोजेक्ट को लेकर समंथन किया गया… जिस पर CM ने सकारात्मक रुख दिखाया है। CM में सड़क, नहरें और स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट के लिए बजट मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है… ताकि अधूरे कार्यों को शीघ्र करवाया जाए…
TEAM VOICE OF PANIPAT