22.4 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana PoliticsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWSPanipat Politics

पानीपत में नामांकन का आज आखिरी दिन

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में नगर निगम में चुनावों में आज नामांकन का आखिरी दिन है.. आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे.. कांग्रेस की ओर से मेयर पद पर गृहणी सविता गर्ग मैदान में हैं.. जबकि आम आदमी पार्टी ने एक्सपोर्टर प्रतीपाल खेड़ा को टिकट दी है..इसके साथ दोनों पार्टीयों ने अपने पार्षद उम्मीदवारों की भी घोषणा की है.. दोनों पार्टियों के सभी उम्मीदवारों समेत अन्य लोग आज नामांकन भरेंगे.. बता दें कि बीजीपे से मेयर के लिए पूर्व पार्षद कोमल सैनी को मैदान में उतारा जा चुका है.. भाजपा की बीसी मेयर प्रत्याशी की काट में कांग्रेस वैश्य समाज की सविता गर्ग पर भरोसा जताया है.. कांग्रेस के पत्ते खुलते ही आम आदमी पार्टी ने पंजाबी समाज के प्रीतपाल खेड़ा को मेयर चुनाव में उतारा है.. उन्हें वार्ड-20 से पार्षद का टिकट खेड़ा ट्रांसपोर्टर हैं..आप ने पहले दिया था, अब मेयर प्रत्याशी बना दिया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

आर्य कॉलेज के सात विद्यार्थियाें ने बनाया केयूके की मेरिट सूची में स्थान

Voice of Panipat

HARYANA में 4 थानों के SHO एक साथ हुए SUSPEND, जानिए वजह

Voice of Panipat

आतिशी ने CM पद से दिया इस्तीफा, LG सक्सेना को सौपां त्यागपत्र

Voice of Panipat