42.6 C
Panipat
June 9, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Crime Haryana Haryana Crime Haryana News Panipat Panipat Crime

महिला ठग गिरोह से हो जाओ सावधान, रूपए डबल करने का झांसा देकर करती हैं ठगी.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- जींद के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला ठग गिरोह सक्रिय हो गया है। ठग गिरोह में शामिल महिलाएं पुराने कपड़ों के बदले में बर्तन बेचने के लिए गांवों में जाती हैं। जहां पर वह भोलीभाली महिलाओं को अपने झांसे में ले लेती हैं और गहनों को डबल करने का झांसा देती है। पहली बार में ठग महिलाएं एक जेवरात को ले जाती थी और एक सप्ताह के बाद जेवरात के साथ कुछ रुपये भी उनको दे देती है। जेवरात के साथ रुपये आने के बाद महिलाएं लालच में आ जाती हैं और एक साथ कई महिलाओं के जेवरात लेकर फरार हो जाती हैं।पिछले 15 दिन में जिले में दो वारदात हो चुकी हैं। पहले जहां  पर गांव मखंड में दस महिलाओं के लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गई थी। पुलिस इन ठग गिरोह का पता ही नहीं लगा पाई थी कि इसी दौरान गांव घिमाना में दो महिलाओं के जेवरात लेकर फिर से फरार हो गई। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

गांव घिमाना निवासी रानी ने सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 28 अगस्त को कुछ महिलाएं बर्तन बेचने के लिए उनके गांव में आई। जहां पर एक महिला उसके पास बैठ गई और पुराने कपड़ों के बदले में बर्तन लेने का आग्रह किया, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद आरोपित महिला ने कहा कि वह जेवरात को भी डबल कर देती है। काफी देर तक बात करने पर वह उसके झांसे में आ गई। उसने एक चांदी का जेवरात उस महिला को दे दिया। उसके बाद महिला उसको लेकर चली गई। उसके अगले ही दिन महिला फिर से उसके पास आई और उसकी चांदी का एक जेवर व कुछ नकदी दे दी। इसके बाद उस महिला पर विश्वास हो गया। इसके बाद उसने कहा कि जो भी जेवरात उसके पास है उसे दे दे और कुछ ही दिनों में डबल कर देगी। वह लालच में आ गई और उसने दो कानों की जोड़ी के झूमके, दो जोड़ी नथली, दो गले के लोकेट, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब उसे दे दिए। इसके बाद उसकी पड़ोसन महिला सिवानी भी लालच में आ गई। इसलिए सिवानी ने एक सोने का लोकेट, दो नथली, एक जोड़ी कानों की बाली व एक जोड़ी पाजेब की दे दी। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

DAV पुलिस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए लगवाई वैक्सीन

Voice of Panipat

विदेश जाने के लिए नागर विमानन मंत्रालय को आवेदन देने की जरूरत नहीं

Voice of Panipat

बरसात के बाद बनेगी पानीपत में ये 21 सड़कें, पढ़िए कहा-कहा बनेगी सड़क

Voice of Panipat