21.4 C
Panipat
October 4, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatUncategorized

दुकानदार की पीटाई की वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई, DSP ने बताई ये बात

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही है…जिसे पानीपत के इंसार बाजार का ये वीडियो बताया जा रहा है…वीडियो देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी ने दुकानदार को थप्पड मारा…और दुकान का शटर खुलते ही दुकान के अंदर से काफी ग्राहक भी भागते हुए नजर आए…

(दुकानदार को थप्पड़ मारने वाला वीडियो बिहार का)

वही पानीपत के डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि दुकानदारो पर सख्ती वाली और थप्पड़ मारने वाली वीडियो पानीपत की नहीं है। यह बिहार की वीडियो है। इस वीडियो को पानीपत के इंसार बाजार का बताया गया था। इसमें दुकान का शटर बंद कर अंदर काफी लोग खरीदारी करते दिख रहे हैं। पुलिसकर्मी ही शटर खोलते दिखाई दे रहे हैं। फिर लोग बाहर भागते हैं। पानीपत पुलिस भी नियम तोड़ने वालो के खिलाफ केस दर्ज कर रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

Has There Ever Been a Better Time to Buy Third Party Lenses?

Voice of Panipat

भारत की बेटी ने जीता पहला मेडल, मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर

Voice of Panipat

4 साल के बच्चे को पुलिस ने 3 घंटे मे किया बरामद, बच्चे का हुआ था अपहरण

Voice of Panipat