April 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipat

5वीं बार बदले गए PANIPAT के नगर निगम कमिश्नर, अब फिर आईएएस को कमान

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- नगर निगम कमिश्नर पद को पता नहीं किसकी नजर लगी कि यहां कोई भी कमिश्नर ज्यादा समय के लिए नहीं टिक पा रहा है। पिछले करीब एक साल में सरकार ने 5 बार बदल-बदल कर नए अधिकारियो को जिम्मेदारी सौपी है। लेकिन कोई भी कमिश्नर 6 महीने से ज्यादा नहीं रह पाया है। जो भी कमिश्नर यहां आए हैं या तो वो खुद ही ट्रांसफर ले गए या फिर कुछ दिन बाद ही सरकार ने उनको बदल दिया।

मंगलवार को भी सरकार ने निगम कमिश्नर एचसीएस वत्सल वशिष्ठ का तबादला कर एक बार फिर आईएएस को निगम की कमान सौप दी। पंचकूला में नगर निगम कमिश्नर व डिस्ट्रिक मुंसीपल कमिश्नर आईएएस रामकुमार सिंह को अब पानीपत निगम कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर गुरुग्राम के साथ वत्सल वशिष्ठ को पानीपत एडीसी का एडिशनल चार्ज सौपा गया है।

आईएएस रामकुमार सिंह इससे पहले भी पानीपत में एचएसवीपी विभाग में ईओ व एसडीएम पानीपत भी रह चुके हैं। इसके अलावा महेंद्रगढ़ के जिलाधीश (डीसी) भी रह चुके हैं। मूल रूप से गोहाना निवासी आईएएस रामकुमार सिंह साहित्यकार भी है..लोगो को उम्मीद है कि नए कमिश्नर को पानीपत की जानकारी है, इसलिए उनके आते ही तेजी से काम होगा। शहर की सफाई व निगम में भ्रष्टाचार को लेकर भी वे कड़े कदम उठाएंगे। उनका कहना है कि सरकार ने जिम्मेदारी सौंपी है। अपनी टीम के साथ मिलकर बेहतर काम करेंगे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में पटरी पर लौटी जिंदगी, उद्योगों सहित इन दुकानों को भी मिली अनुमति

Voice of Panipat

वर्ल्ड कप के 4 सेमीफाइनलिस्ट तय

Voice of Panipat

पानीपत में रोजगार मेलों का प्रशासन करेगा आयोजन, युवाओं को देगा रोजगार

Voice of Panipat