18.2 C
Panipat
December 1, 2023
Voice Of Panipat
CrimeHaryanaPanipat

असंल सुशांत सिटी में 3 युवकों ने जमकर किया हंगामा और तोडे कार के शीशे

वॉयस ऑफ पानीपत (कुलवंत सिंह)

बीती देर रात असंल सुशांत सिटी में शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने घर के बाहर खडी कार को ईंट मार के तोड दिया..इससे गुस्सा हो कर लोगों ने दो युवको को दबोच लिया और जमकर धुलाई की..

वहीं उनमें से एक युवक भागने में कामयाब हो गया..और फिर मौके पर पुलिस को बुलाया गया फिलहाल दोनों से पूछताछ चल रही हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सीने में होने वाली जलन और खट्टी डकार आने को न समझें मामूली, हो सकते हैं पेट के Cancer के संकेत

Voice of Panipat

पटरी पर लौटी ट्रेन, 15 जून से चलेगी ये ट्रेने, करें रिजर्वेशन

Voice of Panipat

कार से बैटरी चोरी करने वाला आरोपित युवक काबू, चोरी किया हुई बैटरी बरामद

Voice of Panipat