26.7 C
Panipat
March 29, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

अवैध असला सप्लाई करने वाला आरोपित काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया सीआईए-वन पुलिस की टीम ने अगस्त में रॉजीव कालोनी से अजीत उर्फ बबूआ पुत्र चन्द्र मोहन निवासी कुलदीप नगर पानीपत को अवैध देसी पिस्तौल 315बौर सहित गिरफ्तार किया था। आरोपित अजीत के खिलाफ थाना किला मे आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से पुछताछ की तो आरोपत ने उक्त अवैध देसी पिस्तौल फतेहाबाद के गांव डोगरा ढाणी निवासी मुरारी लाल पुत्र ओमप्रकाश से 4हजार रूपए में खरीदने बारे स्वीकारा था।

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया अवैध असले की तस्करी करने वाले आरोपित मुरारी लाल को काबू करने के सीआईए-वन पुलिस की टीम आरोपित के संभावित ठिकानों पर दंबिस दे रही थी। पुलिस टीम ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर दंबिस देकर आरोपित मुरारी लाल को पानीपत सैक्टर-18 से काबू किया। पुलिस पुछताछ में आरोपित से खुलाशा हुआ की उसने अवैध असला बेचकर प्राप्त किये 4 हजार रूपए में से काफी पैसे खाने-पीने में खर्च कर दिया। बचे 200 रूपए बरामद कर आरोपित को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

KMP पर 24 घंटे के जाम का ऐलान..इन रास्तो का करे प्रयोग..पुलिस ने जारी की एडवाईजरी

Voice of Panipat

PANIPAT: ऑटो में सवारी बैठा सुनसान जगह पर ले जाकर लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

बाजरा, मूंग और मक्का की फसल के लिए होंगे अतिरिक्त खरीद केंद्र, किसान नहीं होंगे परेशान- दुष्यंत चौटाला

Voice of Panipat