23.9 C
Panipat
April 19, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

चुलकाना हत्याकांड सुलझाने का दावा, रंजिश के चलते की थी हत्या, पुलिस ने 2 आरोपितों को किया काबू

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्ग दर्शन में कार्रवाही करते हुए सीआईए-टू पुलिस की टीम ने चुलकाना निवासी नीरज उर्फ रॉकी की हत्या की वारदात को सफलता पूर्वक सुलझाते हुए दो आरोपितों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपितों की पहचान आशिष उर्फ जाहरी पुत्र सुशील व सोनू उर्फ काला पुत्र जनेश्वर निवासी चुलकाना पानीपत के रूप में हुई। मंगलवार को सीआईए-टू पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देते हुए दोनो आरोपित आशिष व सोनू  को समालखा बस अड्डे के पास से काबू कर गहनता से पुछताछ की तो आरोपितो ने नीरज उर्फ रॉकी की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारते हुए बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने उक्त हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

इंस्पेक्टर विरेंद्र ने बताया गहनता से पुछताछ करने, वारदात में प्रयोग किया अवैध देसी पिस्तौल व बाइक बरामद करने के लिए गिरफ्तार आरोपित आशिष व सोनू को पुलिस टीम ने आज माननीय न्यायालय में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। थाना समालखा में चुलकाना निवासी धीरज पुत्र श्यामलाल ने 22 दिसम्बर को शिकायत देकर बताया था की उसका बड़ा भाई नीरज उर्फ रॉकी साय करीब 7 बजे गांव में प्रदीप के पशु बाड़े में दोस्त पंकज, अर्पित, अमन, कुलदीप व प्रदीप निवासी चुलकाना के साथ बैठा था। इसी दोरान मुहं पर कपड़ा बाधें दो अज्ञात युवक वह पर आए और पिस्तौल से नीरज को गौलिया मार धमकी देते हुए मौके के फरार हो गए। सूचना मिलते ही वह तुरंत चाचा राजेश के साथ वारदात स्थल पर पहुंचा और खुन से लथपत नीरज को पानीपत के एक नीजी हस्पताल में लेकर गए। वहा पर डॉक्टरों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। धीरज की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ थाना समालखा में हत्या की धाराओं सहित आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की पहचान व धरपकड के प्रयास शुरू कर दिए गए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज केस होंगे वापिस, निर्देश जारी

Voice of Panipat

सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी महंगी, आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर किया वायरल

Voice of Panipat

हरियाणा के इस मंत्री ने दिया मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, पढ़िए किसको मिल सकती है जिम्मेदारी

Voice of Panipat