15.5 C
Panipat
February 3, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

4 दोस्त आपस में बैठकर पी रहे थे शराब, हुआ झगड़ा, ले लिया बदला, पानीपत का मामला

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन पुलिस टीम ने भारत नगर में विवेकपाल 24 की पीटकर हत्या करने मामले में नामजद आरोपियों में से एक आरोपी को शनिवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर भावना चौक से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विनोद निवासी भूड कॉलोनी गजरौला अमरोहा यूपी हाल किरायेदार भारत नगर पानीपत के रूप में हुई।
सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने रविवार को आरोपी प्रमोद को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में सागरपाल पुत्र पंकज कुमार निवासी भारत नगर में पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि 26 जनवरी को वह अपनी मेट्रो (ई-रिक्शा) लेकर दिन में करीब 2 बजे घर आया था। उसने देखा छोटा भाई विवेकपाल (24) एएस फैक्ट्री के सामने अपने दोस्त प्रमोद पुत्र दिनेश, मोहित पुत्र राजू उर्फ कुंडा, शिवम पुत्र बिल्ला व जिशान निवासी भारत नगर के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान उनका आपस में झगड़ा हो गया और सभी विवेकपाल को पीट रहे थे। उसने विवेकपाल को छुडवा कर घर भेज दिया। प्रमोद ने उससे कहा विवेकपाल उनकी मुखबरी करता है। हम उसको जान से मारेंगे। वह उनको समझाकर चला गया था। इसके बाद चारों ने घर पर आकर विवेकपाल को चोट मारी। परिजन विवेकपाल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गए, जहा से डाक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक के लिए रैफर कर दिया। 27 जनवरी को पीजीआई में इलाज के दौरान विवेकपाल ने दम तोड़ दिया। आरोपियों द्वारा मारी गई चोट के कारण उसके भाई की मौत हुई है। थाना पुराना औद्योगिक में सागर पाल की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दोस्तों में रौब दिखाने के लिए रखता था पिस्तौल, अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर समेत आरोपी काबू

Voice of Panipat

मध्य प्रदेश में शुरू होंगी इतने पदों पर भर्तियां, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

Voice of Panipat

350 रेहड़ी वालों को पास जारी, दाम पर लगेगा अंकुश

Voice of Panipat

Leave a Comment