28.2 C
Panipat
May 7, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA :- बिन बरसात नहर में पड़ी दरार, 2 हजार एकड़ खेत और ट्यूब्वैल डूबें

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में बिना बरसात ही सोनीपत में अचानक नहर टूट गई.. जिसके बाद पानी ओवरफ्लो होकर खेतों में पहुंच गया.. करीब 3 घंटे में ही 500 एकड़ खेतों में पानी भर गया.. इसका पता चलते ही किसानों-ग्रामीणों में भीड़ जमा हो गई.. ग्रामीण इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे है.. वहीं लोगों का कहना है कि साफ सफाई नहीं की जा रही थी.. घास फूस उग आया था.. नहर की पटरी कमजोरी थी उनका दावा है कि करीब 2 हजार एकड़ में नुकसान हुआ है..

वहीं अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। हालांकि वह इसे शरारत भी बता रहे हैं। यह घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई। किसानों का आरोप है कि नहर में पहले से रिसाव हो रहा था। महिला मजदूर घास काट रही थी। सबसे पहले उसकी इस पर नजर पड़ी। ग्रामीणों के पहुंचने तक कटाव बढ़ गया। अब यह पानी बढ़कर भावड़ गांव की सड़क तक आ गया है। फिलहाल नहर के टूटे किनारे को ठीक करने का काम शुरू किया गया है। नहर का कटाव रोकने के लिए जेसीबी मशीन, पॉपलाइन मशीनें मौके पर पहुंची हैं। कांग्रेस के विधायक इंद्राज भोलू भी हालात का जायजा लेने पहुंचे हैं। ग्रामीण पुरुष एवं महिलाएं मिट्टी के कट्टे भर रहे हैं, ताकि उनको कटाव पर रख कर पानी के बहाव को रोका जा सके।  

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

भारतीय रेल का निजीकरण 2023 तक पटरी दौड़ेगी 151 प्राइवेट ट्रेनें।

Voice of Panipat

जातीय गणना के आंकड़े जारी करने वाला बिहार बना पहला राज्य

Voice of Panipat

हरियाणा:- 7 साल पहले हुई थी शादी, पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान था युवक

Voice of Panipat