25.5 C
Panipat
March 20, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Crime Haryana Haryana Crime Haryana News Panipat Panipat Crime

एक ही कॉलोनी के दो घरों में की चोरी, मोबाइल चुरा कर भागे चोर.

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत के जगदीश नगर मे चोर ने दो मकानों को निशाना बनाया और चोरी कर फरार हो गया। कुटानी रोड स्थित जगदीश नगर निवासी अनुज कुमार ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं। उसकी सबसे छोटी बेटी की हालत खराब हो गई थी। वह अपनी पत्नी रेनू के साथ रात एक बजे तक जागता रहा। वह बेड किनारे अपना फोन रखकर सो गए। सुबह उठकर देखा तो फोन चोरी मिला।

वहीं दूसरा मामला भी सामने आया है जगदीश नगर का जहां के निवासी उमेश पत्नी रामधन ने बताया कि वह रात को घर पर सो रही थी। उसने अपना मोबाइल बेड सिरहाने रखा था। सुबह उठकर देखा तो फोन चोरी मिला। उन्हें पता चला कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक का भी मोबाइल चोरी हुआ है। दोनों ही मामलों में किला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

गैंस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी, ऐसे करें चैक

Voice of Panipat

अब असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदन के लिए नहीं होगी PHD की डिग्री जरूरी, पढ़िए

Voice of Panipat

बाइक चोर को किया गिरफ्तार, आरोपी से की एक बाइक बरामद.

Voice of Panipat