March 21, 2025
Voice Of Panipat
ACCIDENTBig Breaking NewsHaryanaHaryana News

दर्दनाक हादसा- ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मामला अंबाला के कस्बा शहजादपुर के महाराणा प्रताप चौक से सामने आया है। जहां एक दर्दनाक हादसे में 1 बाईक सवार की मौत हो गई है। बता दें कि ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही एक अन्य 28 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार पवन कुमार निवासी जबखेड़ा यूपी अपने अन्य साथी राजपाल निवासी दलीप शाह खेड़ा जिला रायबरेली कक्कड़ माजरा में ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। दोनों बाइक पर शहजादपुर से नारायणगढ़ की ओर आ रहे थे। महाराणा प्रताप चौक के निकट सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

दुर्घटना में पवन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी राजपाल घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के उपरांत सेक्टर 6 पंचकूला के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पवन के शव को सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दर्दनाक हादसा- ढाबे से खाना खाकर लौट रहे 3 युवकों की मौत, पढिए मामला

Voice of Panipat

हरियाणा में 12 IAS अधिकारियों के तबादले, देखिए लिस्ट

Voice of Panipat

लापता संगीत शिक्षक का मिला शव, 1 महीने बाद थी शादी

Voice of Panipat