25.5 C
Panipat
March 20, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News India News Latest News

ओलंपिक चैंपियन Neeraj Chopra के सामने नाचने लगीं ये RJ, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- ओलंपिक खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा का इंटरव्यू लेने वाली रेडियो जॉकी (आरजे) मलिष्का सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दी गईं। वजह- उनके बातचीत का अंदाज बताया जा रहा है।

दरअसल, चोपड़ा से ऑनलाइन बातचीत के वक्त वह अपने ऑफिस में कुछ साथियों के साथ डांस करने लगी थीं। बाद में उन्होंने नीरज से मजाकिया लहजे में यह भी पूछा था, “सॉरी, हमने आपको ज्यादा तो नहीं छेड़ा?” इस पर एथलीट का जवाब आया- शुक्रिया जी। इंटरव्यू के इस पल से जुड़ा वीडियो खुद आरजे ने ट्वीट किया था, जबकि सोशल मीडिया पर एक और क्लिप भी वायरल होती नजर आई। उसमें वह कहती दिखीं, “जाते वक्त मैं आपको जादू की झप्पी (सांकेतिक) देना चाहती हूं।” वह इस दौरान लैपटॉप की स्क्रीन के करीब आ गई थीं। हालांकि, चोपड़ा ने हाथ जोड़ लिए थे। वह आगे बोले- जी नमस्ते, ऐसे दूर से ही…19 अगस्त, 2021 को मलिष्का ने डांस से जुड़ा वीडियो शेयर किया था

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में पेट्रोल व डीजल के पढिए भाव, इतने रूपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

Voice of Panipat

फर्जी दारोगा की मदद करने वाला असली दारोगा हुआ गिरफ्तार.

Voice of Panipat

आज तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए कहां-कहां हुआ 100 के पार पेट्रोल

Voice of Panipat