18.2 C
Panipat
December 1, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest News

ओलंपिक चैंपियन Neeraj Chopra के सामने नाचने लगीं ये RJ, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- ओलंपिक खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा का इंटरव्यू लेने वाली रेडियो जॉकी (आरजे) मलिष्का सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दी गईं। वजह- उनके बातचीत का अंदाज बताया जा रहा है।

दरअसल, चोपड़ा से ऑनलाइन बातचीत के वक्त वह अपने ऑफिस में कुछ साथियों के साथ डांस करने लगी थीं। बाद में उन्होंने नीरज से मजाकिया लहजे में यह भी पूछा था, “सॉरी, हमने आपको ज्यादा तो नहीं छेड़ा?” इस पर एथलीट का जवाब आया- शुक्रिया जी। इंटरव्यू के इस पल से जुड़ा वीडियो खुद आरजे ने ट्वीट किया था, जबकि सोशल मीडिया पर एक और क्लिप भी वायरल होती नजर आई। उसमें वह कहती दिखीं, “जाते वक्त मैं आपको जादू की झप्पी (सांकेतिक) देना चाहती हूं।” वह इस दौरान लैपटॉप की स्क्रीन के करीब आ गई थीं। हालांकि, चोपड़ा ने हाथ जोड़ लिए थे। वह आगे बोले- जी नमस्ते, ऐसे दूर से ही…19 अगस्त, 2021 को मलिष्का ने डांस से जुड़ा वीडियो शेयर किया था

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

घर में सोता रहा परिवार, चोर कर गए लाखों के जेवर पर हाथ साफ.

Voice of Panipat

नया साल केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लाएगा कई सौगात, वेतम में होगी बढोतरी, पढिए पूरी जानकारी

Voice of Panipat

HARYANA में लागू नहीं होगे दिल्‍ली मेट्रो रुल, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat