34.1 C
Panipat
July 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeHaryana NewsLatest News

निक्की ह* त्याकांड में नया खुलासा, म* र्डर के बाद डिलीट किए WhatsApp Chats और Photos !

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए निक्की यादव हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच में नए खुलासे सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, आरोपी साहिल गहलोत 9 फरवरी की रात मृतका निक्की यादव के साथ था। दोनों दिल्ली की सड़कों पर कई घंटों तक घूमते रहे। इस दौरान आरोपी ने निगमबोध घाट के पास एक पार्किंग में उसकी हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अभी तक की जांच में पता चला है कि साहिल अपनी सगाई होने के बाद देर रात निक्की की हत्या करने की नीयत से ही आया था। घुमाने के बहाने उसे घर से ले गया। आरोपित के बयानों पर हम भरोसा नहीं कर रहे हैं। अभी घटना से संबंधित सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जुटाए जा रहे हैं। साथ ही क्राइम सीन रीक्रिएट किया जाएगा। पुलिस आरोपित का कॉल रिकॉर्ड विवरण भी निकाल रही है। इसके अलावा आरोपित के परिवारवालों से भी पूछताछ की जा रही है।

निक्की यादव की हत्या के बाद साहिल ने उसके फोन से वॉट्सऐप चैट सहित सारा डेटा डिलीट कर दिया। वारदात के संबंध में अन्य जानकारी जुटाने के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उत्तम नगर-निजामुद्दीन-कश्मीरी गेट में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इसके साथ ही पुलिस ने उत्तम नगर में निक्की यादव के किराए के घर के पास रहने वाले कुछ लोगों से भी पूछताछ की है।

आरोपी साहिल निक्की के पिता को भी गुमराह कर रहा था। पुलिस ने बताया कि निक्की से बात न हो पाने पर उसके पिता सुनील ने अपनी छोटी बेटी से साहिल का नंबर लिया था। उन्होंने साहिल से बात की तो उसने कहा कि निक्की अपने दोस्तों के साथ मसूरी, देहरादून घूमने गई है। उसे भी जाना था, लेकिन उसकी शादी है इसलिए वह नहीं जा पाया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा के नए सीएम ने बदले 24 पुलिस अधिकारी

Voice of Panipat

HARYANA सोशल वेलफेयर बोर्ड की चेयरमैन बनी सुमित्रा चौहान

Voice of Panipat

हरियाणा में EVM से नहीं होंगे बार चुनाव, 9 जिलों को चुनाव आयोग ने लिखा पत्र

Voice of Panipat