25.6 C
Panipat
June 30, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsINTERNATIONALLatest NewsTechnology

बदल गया Facebook न्यूज फीड का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा न्यूज फीड

वायस ऑफ पानीपत( कुलवन्त सिंह  ) :-   मेटा ने फेसबुक न्यूज फीड का नाम बदल दिया है। अब न्यूज फीड को सिर्फ फीड नाम से जाना जाएगा। फेसबुक ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। दरअसल एक बयान में कंपनी ने कहा कि नया नाम यूजर द्वारा अपने फीड पर देखे जाने वाले सभी तरह के कंटेंट को बेहतर ढंग से शो करने के लिए अपडेट किया गया है।

कंपनी ने कहा कि नया नाम ऐप में फीचर के काम करने के तरीके को नहीं बदलेगा। नया न्यूज टैब भरोसेमंद न्यूज सोर्स की एक कैटेगरी से न्यूज को शो करेगा। वहीं न्यूज फीड को अब सिर्फ ‘फीड’ कहा जाएगा। Facebook ने ट्विटर पर घोषणा की, आज से, हमारे न्यूज फीड को अब ‘फीड’ के नाम से जाना जाएगा। “हैप्पी स्क्रॉलिंग!” ‘न्यूज फीड’ नाम 15 साल पहले पेश किया गया था।

एक बयान में, फेसबुक के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा कि नया नाम यूजर द्वारा अपने फीड पर देखे जाने वाले सभी तरह के कंटेंट को बेहतर ढंग से शो करने के लिए अपडेट किया गया है। कंपनी ने कहा कि नया नाम ऐप में फीचर के काम करने के तरीके को नहीं बदलेगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

27 जनवरी को खुद विधानसभा में जाकर दूंगा इस्तीफा- अभय सिंह चौटाला

Voice of Panipat

BREAKING:- इस कंपनी को सरकार की बड़ी राहत

Voice of Panipat

हरियाणा के साथ-साथ इन राज्य में होंगे चुनाव, अभी जानिए

Voice of Panipat