January 25, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को हायर करें Haryana का स्वास्थ्य विभाग

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग अब स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को हॉयर करेंगा… एनएचएम के जरिए यह डॉक्टर कांट्रेक्ट पर रखे जाएंगे.. डॉक्टरों को प्रति केस के हिसाब से मेहनताना दिया जाएगा.. इन डॉक्टर की सेवाएं ऑन कॉल रहेंगी.. जब इनकी जरूरत होगी तो इन्हें बुला लिया जाएगा और प्रति केस इनके बिल का भुगतान होगा.. वहीं हरियाणा में कॉन्ट्रैक्ट के जरिए डॉक्टरों की नियुक्ति तो होती थी.. लेकिन प्रति केस के हिसाब से डॉक्टरों को पहली बार रखा जा रहा है… जिसकी शुरुआत पंचकुला से हो गई है… पंचकूला में रायपुररानी सीएचसी के लिए 3 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की वैकेंसी निकाली गई है…

 *31 मार्च तक होगा कांट्रेक्ट*

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कॉल बस पर डॉक्टर हॉयर करने का कांट्रेक्टर 31 मार्च 2026 तक रहेगा अगर उससे पहले कोई स्थाई डॉक्टर यहां पर ज्वाइन कर लेता तो यह पहले भी खत्म हो सकता है… अगर परिस्थिति ऐसी नहीं बनती है तो इसे मार्च 2026 के बाद आगे भी बढ़ाया जा सकता है..

* 3 डॉक्टरों का होगा कांट्रेक्ट*

गायनोलॉजिस्ट, एनेस्थीसिया और पीडियाट्रिक्स के एक-एक डॉक्टर की पंचकूला में जरूरत है.. गायनोलॉजिस्ट को प्रति केस साढ़े 3 हजार रुपए, एनेस्थीसिया डॉक्टर को प्रति केस 3 हजार और पीडियाट्रिक्स यानि बच्चों के डॉक्टर को प्रति केस 2500 रुपए दिए जाएंगे…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

WhatsApp का बड़ा फैसला, अब पांच की जगह सिर्फ 1 को ही मैसेज होंगे फॉरवर्ड!

Voice of Panipat

Haryana में क्या Lockdown बढ़ेगा या नही? अनिल विज ने दिया ये जवाब

Voice of Panipat

HARYANA में 6600 कॉन्स्टेबल भर्ती का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने रद्द की सभी याचिकाएं

Voice of Panipat