32.6 C
Panipat
July 12, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsIndia-Politics

अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं स्वीट आतंकी, जो लोगों के लिए काम कर रहा

वायस ऑफ पानीपत :- पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है,ऐसे में बठिंडा में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए विरोधियों पर निशाना साधा. अरविंद केजरीवाल  ने कहा कि ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, पंजाब को घाटे में डाल दिया है. बाकी सभी पार्टियों ने पंजाब के बच्चों को नशे में डुबो दिया. पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्ज चढ़ा दिया है, लेकिन इस बार बदलाव का समय है. बाकी सारी पार्टियां आम आदमी पार्टी को गाली देने में लगे है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है रात को सब साथ मिलकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हैं और सुबह मुझे और भगवंत को एक ही भाषा में गाली देते है.

केजरीवाल ने कहा कि सब एक तरह की बातें करते है. हमने ऐसा क्या कर दिया? हम तो ये कह रहे है कि दिल्ली में जो काम किये हैं, वही पंजाब में करके दिखायेंगे. बिजली फ्री करेंगे, पानी फ्री करेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे, अस्पतालों को ठीक करेंगे, साथ ही मोहल्ला क्लीनिक बनायेंगे. केजरीवाल ने कहा कि इस बार सारे पंजाबी एक साथ खड़े हो जाओ और बीजेपी, अकाली, कांग्रेस सभी का सिस्टम यहां से हटाए. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भगवंत मान को सीएम बनाओ जिससे पंजाब में बदलाव हो सके.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगता है मैं सबसे स्वीट आतंकवादी हूं, जो लोगों के लिये काम कर रहा है. दिल्ली में अस्पताल बना रहा है, लोगों को तीर्थ यात्रा करवा रहा है. ऐसा कोई आतंकवादी होता है क्या? जो सड़कें, स्कूल, अस्पताल बनवाता है, फ्री बिजली देता है. केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने मेरे घर पर ऑफिस में बेडरूम में रेड कराई कुछ नहीं मिला. 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 100 साल पहले भगत सिंह को अंग्रेजों ने आतंकवादी बोला था. 100 साल बाद भगत सिंह के चेले को आतंकवादी कहा जा रहा है. अगले एक दो दिन में NIA मेरे खिलाफ FIR दर्ज की करेगी. उसका स्वागत है, लेकिन यह सुरक्षा से खिलवाड़ है. एक तरफ कह रहे हैं कि आतंकवादी हूं, फिर कह रहे हैं कि कांग्रेस RSS का एजेंट हूं. फिर तो पूरी RSS, पूरी कांग्रेस भी आतंकवादी है.

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी काबू, सोने, चांदी के जैवर बरामद

Voice of Panipat

PANIPAT:- ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर रिश्तेदारों ने विधवा महिला से हड़पे 21 लाख रुपए, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

पानीपत में आज भव्य शोभायात्रा

Voice of Panipat