21 C
Panipat
October 25, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

पानीपत में 2 सगी बहनों को भगा ले गया युवक, भाई बनकर राखी बंधवाता था युवक

वायस ऑफ पानीपत:- पानीपत शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली 16 व 18 साल की 2 सगी बहनों को एक युवक भगा ले गया..  युवक पहले से शादीशुदा व दो बच्चों का पिता है.. उसने बड़ी बहन से खुद शादी कर ली और छोटी से अपने दोस्त की करवा दी..  कभी भाई-बहन के नाते वह घर में आता था और राखी तक बंधवाता था.. 3 महीने में दूसरी बार दोनों को भगा ले गया.. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है..

औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सीतापुर का रहने वाला है.. उसकी 2 बेटियां है.. जिनमें बड़ी बेटी 18 साल व छोटी बेटी 16 साल की है.. पिता का कहना है कि उनकी दोनों बेटियां 31 जनवरी की शाम करीब 5:10 बजे से घर से लापता है.. दोनों की परिवारजनों ने खूब तलाश की, लेकिन वे नहीं मिली.. कि उसकी दोनों बेटियों को गोंडा जिले का रहने वाला 35 साल बृजेश भगा कर ले गया है.. बड़ी बेटी को वह अपने साथ रखता है, जबकि छोटी बेटी को वह अपने दोस्त सोनू निवासी गांव बिंझौल, पानीपत के हवाले कर देता है.. ये दूसरी बार ऐसा हुआ है कि जब बृजेश उनकी बेटियों को भगा कर ले गया है.. इससे पहले 22 नवंबर को भी वह दोनों को ले गया था.. तब उसने बड़ी बेटी की कमरे में ही मांग में सिंदूर भरा था… उसे पत्नी बनाकर रख रहा है.. इसके अलावा छोटी वाली बेटी को वह अपने दोस्त के पास भेजता है.. पिता ने बताया कि बृजेश शादीशुदा है.. वह दो बच्चों का पिता है.. वह उनके बेटे का दोस्त है, जोकि घर पर आता-जाता था.. रक्षाबंधन पर इन बेटियों से वह भाई-बहन के नाते राखियां तक बंधवाता था.. जब पहली बार वह ले गया, तब परिवार में किसी को यकीन नहीं हुआ था कि बृजेश ऐसा काम कर सकता है.. इन सब में उसकी मां का भी साथ है… उसकी पत्नी उसे छोड़कर गांव वापस जा चुकी है.. पीड़ित पिता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनेों की गुमशुदगी का केस दर्ज कर ली है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- प्रेम विवाह करने वाली युवती का अपहरण, अस्पताल से उठा ले ग परिजन, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

पानीपत पुलिस ने “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” के तहत ट्रक ड्राइवरों को नशे के दुष्परिणामों बारे जानकारी देकर जागरूक किया

Voice of Panipat

पानीपत में 21 को आयोजित होने वाली शोभा यात्रा में ऑटो निभाएंगे आवागमन की जिम्मेदारी

Voice of Panipat