January 22, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Panipat के 9 भ्रष्ट पटवारियों पर गिरेंगी गाज , लिस्ट देखिए यहां

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा सरकार ने भ्रष्ट पटवारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.. सरकार की तरफ से 370 भ्रष्ट पटवारियों के लिस्ट जारी की गई है.. सरकार ने इस मामले में 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है.. सरकार ने लिस्ट जारी करते हुए दावा कि है कि इन सभी पटवारियों ने पैमाइश, इंतकाल, रिकॉर्ड ठीक करने और नक्शा पास कराने के नाम पर भ्रष्टाचार किया है.. इसके अलावा इनमें से 170 पटवारी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने असिस्टेंट रखे हैं..

*काम के बदले लेते थे रिश्वत*

 मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक इनमें से कुछ पटवारी ऐसे भी है जिन्होंने अपने प्राइवेट मकानों में ऑफिस भी खोलें हुए है… यह पटवारी अपने असिस्टेंट के जरिये लोगों से काम के बदले रिश्वत लेते हैं, ऐसे पटवारियों के बारे में लिस्ट में अलग से बताया गया है.. लिस्ट में उन पटवारियों के नाम के साथ उनके असिस्टेंट के नाम भी जारी किए गए हैं.. ऐसा भी सामने आया है कि जब लोग इन पटवारियों के पास जमीन से जुड़े काम करवाने जाते थे, तो यह लोगों को काम करने के लिए हर बार टाल देते थे.. जिसकी वजह से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था.. ऐसे में लोगों को मजबूरन इन्हें शुल्क देना पड़ता है.. अब सरकार की तरफ से इन पटवारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए लिस्ट जारी की गई है.. इस मामले में राजस्व विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) द्वारा सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को भी 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट भिजवा दी गई है.. लिस्ट में लिखा गया है कि इन सभी पटवारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.. इस मामले में 15 दिन में सरकार रिपोर्ट भेजी जाए.. लिस्ट में  जिला वाइज पटवारियों का नाम जाति सहित दर्ज किया गया है..

*देखिए पानीपत के भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट*

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA मे आज से स्कूलो मे दाखिले शुरू, साथ मे दी जाएंगी किताबें भी, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, गाड़ियों पर ऑड-ईवन लागू, 10 नवंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

Voice of Panipat

अब खैर नही ! सख्ती हुई शुरू, अब सीधे FIR करने के निर्देश, जरूर पढ़ ले ये पूरी खबर 

Voice of Panipat