26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अब बिना ATM कार्ड के निकाले पैसे, जानिए कैसे ?

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- भारत में यूपीआई के जरिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.. लेकिन आज भी कई कामों में डिजिटल पेमेंट की जगह कैश की आवश्यकता पड़ती है.. ऐसे में कई बार लोगों के पास कैश न हो पाने की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.. ऑनलाइन पेमेंट के चलन होने के बाद लोग अपने साथ कैश लेकर नहीं चलते हैं.. ऐसे में हम एटीएम से कैश तो आसानी से निकाल सकते हैं पर एटीएम कार्ड पास ना होने पर हमारी परेशानी और बढ़ जाती है.. इस परेशानी को खत्म करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने योनो ऐप (YONO App) को यूपीआई (UPI) से जोड़ा है..

ऐसे में अब बिना क्रेडिट कार्ड के भी आसानी से एटीएम से कैश विड्रॉ किया जा सकता है। इस फीचर को इंटर पेएबल कार्डलेस कैश विथड्रावल (ICCW) कहा जाता है.. यह फीचर सभी एटीएम पर मौजूद है। बैंक ने कहा कि इस नए फीचर से एटीएम कार्ड के क्लोनिंग से हो रहे धोखाधड़ी को रोका जा सकता है.. आइए, जानते हैं कि आप बिना एटीएम कार्ड के कैसे कैश निकाल सकते हैं..

* डेबिट कार्ड के बिना कैसे निकाले एटीएम से कैश जानिए *

  • आपको सबसे पहले अपेन पोन में योनो ऐप को ओपन करना है..
  • इसके बाज आपको ‘Cash Withdrawal’ सेक्शन को सेलेक्ट करना है..
  • अब आप जितना कैश निकालना चाहते हैं उतना अमाउंट दर्ज करें..
  • इसके बाद अब आप अपने एटीएम को सेलेक्ट करें..
  • अब एक QR कोड जनरेट होगा..
  • आपको QR कोड को स्कैन करना है..
  • QR कोड को स्कैन करने के बाद आप अपना यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन दर्ज करें..
  • यूपीआई पिन को दर्ज करने के बाद आप जैसे ही सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं.. उसके बाद आपके अकाउंट से कैश डिस्पर्स हो जाएगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

इन जगहों पर जल्द शुरू होगी मेट्रो सेवा, बनेंगे मेट्रो स्टेशन

Voice of Panipat

पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में आरोपित ओलंपियन सुशील और साथी गिरफ्तार

Voice of Panipat

PANIPAT:- स्कूल वाहन संचालकों और लंबे ट्रक चालकों पर प्रशासन सख्त, अनियमिता पाई जाने पर अब होगी FIR दर्ज, DC ने दिए आदेश 

Voice of Panipat