17.5 C
Panipat
December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

आज शहीद मेजर आशीष की रस्म क्रिया

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- शहीद हुए मेजर आशीष धौंचक की आज 13वीं रस्म क्रिया होगी.. दोपहर 12 बजे TDI स्थित उनके आवास पर शांति पाठ रखा गया है.. जिसमें परिजनों के साथ-साथ रिश्तेदार, जानकार और सेना के साथी सैनिक भी शामिल रहेंगे.. CM मनोहर लाल ने शहीद की पत्नी को योग्यता अनुसार नौकरी देने और सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए देने की बात कही थी.. इसके साथ टीडीआई में शहीद के नाम पार्क और गांव में स्वागत द्वार बनाने की घोषणा की थी..

मेजर आशीष 19 राष्ट्रीय राइफल्स की सिख लाइट इन्फैंट्री में तैनात थे.. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 15 अगस्त को सेना मेडल दिया था.. मेजर आशीष की 2 साल की एक बेटी है.. उनकी पत्नी ज्योति गृहिणी हैं। उनका परिवार अभी सेक्टर 7 में किराए के मकान में रहता है.. मेजर का सपना था कि अपने खुद के घर में रहें, इसलिए उन्होंने TDI सिटी में नया घर बनवाया था.. मेजर आशीष 19 राष्ट्रीय राइफल्स की सिख लाइट इन्फैंट्री में तैनात थे.. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 15 अगस्त को सेना मेडल दिया था.. मेजर आशीष की 2 साल की एक बेटी है.. उनकी पत्नी ज्योति गृहिणी हैं..उनका परिवार अभी सेक्टर 7 में किराए के मकान में रहता है.. मेजर का सपना था कि अपने खुद के घर में रहें, इसलिए उन्होंने TDI सिटी में नया घर बनवाया था..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA के CM ने फरीदाबाद में लगभग 93 करोड़ रुपये की 11 विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Voice of Panipat

पानीपत में किशोरी को ले भगा नाबालिग, 2 दिन बाद लौटा लड़का, बोली ये बात

Voice of Panipat

इंग्लैंड पहली पारी में 218 रन पर ऑलआउट, रोहित की 18वीं फिफ्टी

Voice of Panipat