वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के करनाल में संदिग्ध परिस्थितियों में शादी के 3 दिन बाद एक विवाहिता घर से लापता हो गई है.. दूसरे स्थान से भी एक और युवती के गायब होने की मामला सामने आया है.. विवाहिता अपने साथ 5 हजार रुपए भी लेकर गई है.. परिजनों ने दोनों की अपने-अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया.. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.. पुलिस मामले की जांच कर है..

पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि उसने बीती 10 फरवरी को झज्जर जिले के एक गांव में रहने वाली 21 वर्षीय युवती से करनाल कोर्ट में शादी की थी.. शादी को तीन महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि 14 मई को उसकी पत्नी घर से 5 हजार रुपए लेकर बिना बताए चली गई.. पति ने बताया कि उसने आसपास, रिश्तेदारों और जानकारों से पूछताछ की लेकिन पत्नी का कोई पता नहीं चला..फिर पति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है…
दूसरा मामला, करनाल के सेक्टर 32-33 थाना क्षेत्र का है.. यहां पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह टायर पंचर का काम करता है.. उसकी 21 वर्षीय बेटी 14 मई को घर से बिना बताए चली गई.. बेटी ने घर छोड़ने से पहले एक कागज पर लिखा कि वह जा रही है, लेकिन कहां जा रही है, इसका कोई जिक्र नहीं किया.. परिजनों ने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली..
TEAM VOICE OF PANIPAT