26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeHaryana News

हरियाणा के इस जिले में पुलिस ने मारी रेड, पढिए पूरा मामला

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला हरियाणा के भिवानी से सामने आया है। जहां देह व्यापार का गोरखधंधा अपने पैर पसारने लगा है। इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब CIA-2 पुलिस ने तीन स्पा सेंटरों पर छापेमारी की और एक दर्जन के क़रीब लड़के व लड़कियों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गय। इस दौरान मौक़े पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई, लोग अपने मोबाइल से तस्वीरें और वीडियो बनाने लगे।

बता दें कि CIA पुलिस की ये रेड पूराना बस अड्डा स्थित क्राउन प्लाज़ा में बने तीन स्पा सेंटर पर मारी गई। क़रीब दो घंटे चली इस रेड के बाद पुलिस ने एक दर्जन से ज़्यादा लड़के व लड़कियों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया, जिनमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति भी शामिल है। सीआईए पुलिस की इस रेड की सूचना शहर में आग की तरह फ़ैल गई. जिसके बाद सैंकड़ों लोगों की भीड़ मौक़े पर जुट गई। सीआईए-2 पुलिस के इंचार्ज इंस्पेक्टर नरेंद्र राणा ने कहा कि उन्हें यहां के स्पा सेंटर में ग़लत काम होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापा मारा है।

उन्होने कहा कि यहां से काम करने वाली लड़कियों व ग्राहक के तौर पर आए लोगों को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि पुछताछ के बाद ही पता चलेगा कि यहां क्या काम हो रहा था। साथ ही उन्होने स्पा संचालकों को कड़ी चेतावनी दी कि शहर में देह व्यापार किया गया तो किसी को बखशा नहीं जाएगा। भिवानी शहर में देह व्यापार के गोरखधंधे को लेकर की गई ये पहली बड़ी पुलिस रेड है. ऐसे में अब देखना होगा कि हिरासत में लिये लोगों से पुछताछ मे क्या ख़ुलासे होते हैं और उनहोने ख़ुलासों के बाद क्या पुलिस यहां देह व्यापार को रोक पाएगी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत में 2 बच्चों की मां को भगा ले गया प्रेमी

Voice of Panipat

महिला वकील को फर्जी दरोगा ने किया प्रपोज, महिला वकील ने फर्जी दरोगा की पोली खोल तो—

Voice of Panipat

WhatsApp का बड़ा फैसला, अब पांच की जगह सिर्फ 1 को ही मैसेज होंगे फॉरवर्ड!

Voice of Panipat