29.5 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

इस जगह बनाया जाएगा बाईपास, CM खट्टर ने दी बड़ी सौगात

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा के सीएम खट्टर ने चीका के लोगों को बड़ी सौगात दी है। हरियाणा के कैथल जिले के गुहला-चीका के लोगों को अक्सर शहर में लगने वाली जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब शहर में जाम की समस्या समाप्त होने वाली है। क्योंकि सीएम ने चीका के लोगों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने चीका में बाईपास बनाने के प्रोजेक्ट को अनुमति दे दी है। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इस प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ली है। हरियाणा के चीका के लोगों को सरकार ने बड़ी सौगात दी है। यहां के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने चीका में बाईपास बनाने के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।

बता दें कि यह बाईपास चीका में पिडल से वाया बदसुई-हरिगढ़ किंगन होते हुए टटियाणा तक बनने वाला है। इस प्रोजेक्ट के सिलसिले में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक ली है। इस मौके पर वे किसान भी मौजूद थे, जिनकी भूमि अधिग्रहण की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों से संवाद किया और किसानों ने बाईपास की सौगात देने पर मुख्यमंत्री का आभार भी प्रकट किया है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलने वाला है। जिसके कारण वहां पर मौजूद किसानों ने सीएम का धन्यवाद करते हुए आभार भी प्रकट किया। बता दें कि इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुनील कुमार, कार्यकारी अभियंता वरुण कंसल, डीएफओ रणधीर सिंह, डीआइओ दीपक खुराना, एडीआईओ राजीव के अलावा क्षेत्र के अन्य किसान भी मौजूद रहे थे।

बता दें कि वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद उपायुक्त प्रदीप दहिया ने जानकारी दी कि मनोहर सरकार की सौगात से गुला चीका क्षेत्र की सूरत बदलेगी। वहीं इसी वर्ष से पिडल से टटियाणा बाईपास का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में तकरीबन 55 करोड़ रुपए का खर्च होगा। यह रोड तकरीबन 12 किलोमीटर से अधिक का होगा। भूमि अधिग्रहण के लिए मालिकों की सहमति से 60.66 एकड़ भूमि की खरीद को मंजूरी दी गई है. इस भूमि की कीमत तकरीबन 28.51 करोड़ है। बाईपास के निर्माण से यात्रियों को यात्रा करने में काफी सुविधा होगी।

इस बाईपास निर्माण के लिए जिन किसानों की भूमि अधिग्रहण की जाएगी उन सब की सहमति ले ली गई है. इसके साथ ही भूमि पोर्टल पर सूचना अपलोड करने का काम भी हो चुका है. बाईपास निर्माण से क्षेत्र के लोगों को अधिक सुविधा मिलेगी।वहीं पंजाब जाने के लिए अब यात्रियों को क्षेत्र के बीच से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी। यात्रियों को इस बाईपास के माध्यम से जाम की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. साथ ही इससे यात्रियों के समय का बचाव भी होगा।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई, सीएम की अध्यक्षता में होगी बैठक

Voice of Panipat

हरियाणा की जेलों में ड्यूटी देंगे अध्यापक, जारी हुए आदेश

Voice of Panipat

हरियाणा में गुप्र-C भर्ती रिटेन एग्जाम डेट फाइनल, देखिए तारीख

Voice of Panipat