25.8 C
Panipat
April 18, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

नशा तस्कर की निशानदेही पर नशा सप्लायर को हिमांचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लाई पानीपत CIA-1 की टीम

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- सीआईए वन की टीम ने गत बुधवार को देवी लाल पार्क के पास हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के गांव सेहल निवासी नशा तस्कर आरोपी राजेश उर्फ टीटू पुत्र ओमप्रकाश को 600 ग्राम चरस सहित ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक देवी लाल पार्क की पार्किंग के पास नशा तस्करी करने की फिराक में बैठा हुआ है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1 लाख रूपए कीमत बताई जा रही थी।

सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के बरामद चरस को कब्जा पुलिस में लेकर थाना सेक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त चरस रविंद्र पुत्र सुबराम निवासी नोर कुल्लू हिमाचल प्रदेश से 30 हजार रूपए में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। पुलिस टीम ने आरोपी राजेश को माननीय न्यायालय से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर नशा सप्लायर आरोपी रविंद्र के संभावित ठीकानों पर दंबिस देते हुए रविवार को निरमंड बस अड्डा जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश से आरोपी रविंद्र को काबू करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी रविंद्र ने पूछताछ में आरोपी राजेश को चरस बेचने बारे स्वीकारा।

इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी रविंद्र से खुलासा हुआ उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में गांव के आसपास के क्षेत्र में खड़े भांग के पौधों से चरस उतार कर आरोपी राजेश उर्फ टीटू को बेची थी। आरोपी रविंद्र ने चरस बेचकर हासिल की 30 हजार रूपए की नगदी में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। बचे 3 हजार रूपए आरोपी रविंद्र के कब्जे से बरामद कर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल्ली से पानीपत के बीच अधूरे पड़े नेशनल हाईवे पर हुआ सड़क हादसा

Voice of Panipat

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं की परिक्षा हुई रद्द, 12वीं की हुई स्थगित

Voice of Panipat

7 वर्षीय मासूम के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने पर एसआईटी को मिले 50 हजार, मृतक बच्ची के परिवार को सौंपी राशि

Voice of Panipat