29.6 C
Panipat
July 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

दिल्ली में भारी वाहनों की नो एंट्री, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.. सभी मुख्य बार्डरों के लिए यह ट्रेफिक  एडवाइजरी जारी की गई है.. इसमें भारी वाहनों के दिल्ली में आवागमन पर रोक लगाई गई है.. हलके वाहनों के लिए मुख्य बार्डरों की बजाय आसपास के स्थानीय बॉर्डरों का प्रयोग दिल्ली में आवागमन के लिए प्रयोग करने की सलाह दी गई है..अगर किसान दिल्ली कूच करते हैं तो आज से सभी मुख्य बॉर्डरों को सील किया जा सकता है.. ऐसे में हलके वाहन चालक ग्रामीण बार्डरों से दिल्ली में आवागमन कर सकते हैं.. अगर किसानों ने इन बार्डरों से भी दिल्ली जाने का प्रयास किया तो इन्हें भी बंद किया जा सकता है.. दिल्ली पुलिस ने टीकरी बार्डर के लिए यातायात एडवाइजरी जारी करते हुए वाहन चालकों का उसका पालन करने के निर्देश दिए हैं..

1.रोहतक रोड से बहादुरगढ़, रोहतक आदि की ओर जाने के इच्छुक वाहन पीवीसी रेड लाइट से झाड़ौदा नाला क्रासिंग तक बाएं मुड़ें। बहादुरगढ़ की ओर पहुंचने वाले नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड तक दाएं मुड़ें।

2. हिरणकूदना गांव से बाए लें, फिर दिचाऊं कलां, यहां से नांगलोई स्टैंड, नजफगढ़ फिरनी रोड, दिल्ली गेट स्टैंड, छावला स्टैंड, ढांसा स्टैंड के लिए दाएं मुड़े, बहादुरगढ़ स्टैंड के लिए बाएं और नजफगढ़ झाड़ौदा रोड से बहादुरगढ़ पहुंचे।

3. पंजाबी बाग से आने वाले मोटर चालक (कार) पीरागढ़ी चौक से बाएं मुड़ें नजफगढ़ रोड (8 किमी) तक दाएं मुड़ें उत्तम नगर चौक-द्वारका मोड़-तूड़ा मंडी-नजफगढ़ फिरनी रोड बाएं मुड़ें-छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड- दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड – बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झाड़ौदा गांव-झाड़ौदा बार्डर बहादुरगढ़ की ओर पहुंच रहा है।

4. नांगलोई नजफगढ़ रोड (13 किलोमीटर) की ओर बाएं मुड़ें, नांगलोई स्टैंड-बाएं मुड़ें, नजफगढ़ फिरनी रोड-दिल्ली गेट स्टैंड, दाएं मुड़ें छावला स्टैंड-दाएं मुड़ें ढांसा स्टैंड-दाएं मुड़ें बहादुरगढ़ स्टैंड-बाएं मुड़ें नजफगढ़ बहादुरगढ़ रोड-झाड़ौदा गांव-झरोदा सीमा बहादुरगढ़ (एचआर) की ओर पहुंच रही है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत:- घर पर आने जाने के लिए नही थी बाइक तो चोरी कर ली BIKE

Voice of Panipat

बस एक Click में जानें कि किन महिलाओं को नहीं करना चाहिए करवा चौथ का व्रत

Voice of Panipat

हरियाणा के एक और मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

Voice of Panipat