29.5 C
Panipat
July 11, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT वार्ड-24 में विधायक महीपाल ढांडा ने पीने के पानी की पाईप लाइन डालने के कार्य का किया शिलान्यास

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने वार्ड 24 के कुलदीप नगर में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को पीने के पानी की पाईप लाईन डालने के कार्य का नारियल तोडक़र शिलान्यास किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय निवासियों ने विधायक महीपाल ढांडा का फूलमालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। शिलान्यास कार्यक्रम में वार्ड 24 की पार्षद मंजीत कौर व सैकड़ों की संख्या कालोनी व वार्ड वासी मौजूद रहे।

विधायक महीपाल ढांडा ने कालोनी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुलदीप नगर में पीने की पाईप लाईन डलने से हर घर को पीने का स्वच्छ पेयजल मिलेगा। वहीं कालोनी वासियों की पीने की पाईप लाईन डालने की वर्षों पुरानी मांग पुरी होगी। विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि हलके के गांवों व कालोनियों में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने देंगे और जहां पर भी पीने के पानी की दिक्कत थी तो वहां पर नये ट्यूबवैल लगवाये गये है।

यदि किसी स्थान पर अब भी पीने के पानी की कमी है तो वहां पर ट्यूबवैल लगवाया जाएगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, सुरेंद्र जोगी, सुरजीत सिंह, राजपाल हरिनगर, अवतार शास्त्री, कपिल राणा, अतर सिंह प्रजापत, दीपक संध्यान, जसविंद्र संधु, जय सिंह संधु, पप्पु प्रजापत, दयानन्द, नरेश, नवीन, आशु, संजय चहल, दयानन्द यादव, राहुल पाठक,महेंद्र यादव सहित सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

3 नए क्रिमिनल विधेयक लोकसभा मे पास, नाबालिग बच्चियो से गलत काम और मॉबलिंचिंग पर फां*सी की सजा, राजद्रोह कानून खत्म, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

सरकार ने महिला कर्मचारियों की पेंशन को लेकर लिया बड़ा फैसला, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

HARYANA के प्रदेशाध्यक्ष बचे बाल-बाल, पानी के टैंकर से टकराई गाड़ी

Voice of Panipat