31.8 C
Panipat
July 27, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

ED का आरोप- केजरीवाल जानबूझकर आम,मिठाई खा रहे ताकि ब्लड शुगर बढ़े और जमानत मिल जाए

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(CM Arvind Kejriwal) पर ED ने आज बड़ा आरोपी लगाया है… ED ने राउज रेवेन्यू कोर्ट(Rouse Revenue Court) में कहा है कि वह तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल(Medical) के आधार पर जमानत मिल जाए.ED ने कहा कि केजरीवाल(Arvind) को टाइप-2 डाइबिटीज है, लेकिन वह जेल में आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं.. केजरीवाल(Arvind) शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में 18 दिन से बंद हैं.. कोर्ट ने उन्हें घर का खाना खाने की अनुमति दी है..

दरअसल, केजरीवाल( Arvind) के वकील विवेक जैन ने ट्रायल कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर केजरीवाल के डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए मेडिकल कन्सल्टेशन(medical consultation) लेने की मांग की थी.. उन्होंने तर्क दिया था कि केजरीवाल टाइप-2 डायबिटीज(Kejriwal type-2 diabetes) के मरीज हैं और उनका ब्ल्ड शुगर लेवल ऊपर नीचे होता रहता है.. इसके जवाब में ED ने राउज रेवेन्यू कोर्ट को बताया कि केजरीवाल तिहाड़ जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए। केजरीवाल को टाइप-2 डाइबिटीज है, लेकिन वह जेल में आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं। उनके घर से ऐसा ही खाना आ रहा है, जिसमें शुगर और कॉर्ब्स की मात्रा ज्यादा रहती है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में B.J.P. ने नए जिलाध्यक्षों की घोषणा,देखिए पूरी लिस्ट

Voice of Panipat

सिद्धू मूसेवाला को गो*ली मारने वाला आरोपी अंकित है 10वीं फेल, 18 साल की उम्र में बना मोस्ट वांटेड

Voice of Panipat

हवाई फायरिंक कर मांगी शराब, न देने पर दी गोली मारने की धमकी, पढिए पूरा मामला

Voice of Panipat