वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- CBSE ने आज 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है.. हरियाणा रीजन में 91.17% स्टूडेंस पास हुए.. इन परसेंटेज के साथ ही देश में हरियाणा को आठवां स्थान मिला.. Result CBSE की 4 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है.. इन वेबसाइट्स के अलावा कुछ और जगहों पर भी परिणाम देखने की सुविधा मौजूद होगी.. रिजल्ट आने के समय वेबसाइट पर एकदम ट्रैफिक बढ़ने के कारण यह खुलने में कभी-कभी दिक्कत करती है.. इधर आप भी अपने रिजल्ट और अपने मार्क्स के बारे में सोच-सोचकर घबराते रहते हैं..ऐसे में केवल एक ही वेबसाइट के भरोसे ना रहें.. रिजल्ट देखने की अन्य वेबसाइट्स भी नोट कर लें..


TEAM VOICE OF PANIPAT