वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पंजाब के पूर्व डिप्टी CM और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है.. उन पर गोली चली है.. गनीमत की बात ये है कि वह हमले में बाल-बाल बच गए है.. घटना अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के बाहर घटी.. यहां पर सुखबीर सिंह बादल पहरेदार के रूप सेवाएं दे रहे थे. गोली बादल को लगती उससे, पहले ही एक शख्स ने आरोपी को पकड़ लिया और फायरिंग बादल पर नहीं होने दी…
*पकड़ा गया आरोपी*
जानकारी के मुताबिक सुखबीर सिंह बादल जीस शख्स ने गोली चलाई.. उसे लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया.. फायरिंग करने वाले सख्य ने नाम नारायण सिंह चौरा है वह दल खालसा का वर्कर बताया जा रहा है.. ऐसे में माना जाता है कि आरोपी का खालिस्तानी समर्थक है.. है. वह बेअदबी मामलों के चलते सुखबीर बादल से नाराज चल रहा था.वह रेकी करने के लिए 2 दिनों से स्वर्ण मंदिर आ रहा था. पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है…
*ऐसे हुआ घटनाक्रम*
नारायण सिंह चौरा ने सुखबीर सिंह बादल को शूट करने के लिए पैंट से पिस्तौल निकाली, तो एक शख्स ने उसे पकड़ लिया. इससे गोली ऊपर की ओर चली और बादल की जान बच गई…
TEAM VOICE OF PANIPAT