December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsLatest News

पानीपत में INCOME TAX का धमाका ,बस सर्विस मालिक के घर छापा

वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धी)-पानीपत जिले से एक खबर सामनेआई है,जिसमें समालखा के गांव में इनकम टैक्स विभाग ने अचानक रेड की….गांव करहंस स्थित में बस सर्विस मालिक के आवास पर टीम ने छापा मारा है.. अचानक टीम के घर पर पहुंचने से ये रेड क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई..सुनने में आ रहा हे कि तीन(बठिंडा, जालंधर और चंडीगढ़) जगहों से टीम मौके पर पहुंची,इसमें सात-आठ लोग शामिल हे,टीम की घर के भीतर कार्रवाई जारी है…घर पर सभी दस्तावेजों को जांचा जा रहा है। सबसे पहले अधिकारी चंडीगढ़ पहुंचे फिर वहां से टैक्सी लेकर पानीपत आए।

आपको बता दे की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से सुबह करहंस गांव पहुंची ..इनकम टैक्स की टीम गांव में मंदिर के सामने जगबीर के मकान में जांच कर रही है। समालखा में सहरावत बस सर्विस का कार्यालय है,जिसके मालिक के घर से टीम ने दो बैग और एक सूटकेस अपने कब्जे में लिया है,टीम अभी भी गांव में मौजूद है और जांच जारी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

त्योहारी सीजन से पहले आमजन पर पड़ी महंगाई की मार, बढ़ गए खाने के तेल के दाम

Voice of Panipat

HARYANA के टीचर को मिला राष्ट्रपति सम्मान

Voice of Panipat

बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अब यहा भी भरें जा सकेंगे बिजली बिल

Voice of Panipat