26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana News

Haryana में इसी महीने CET एग्जाम , डेट फाइनल! पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा Common Eligibility Test एग्जाम की डेट फाइनल हो चुकी है.. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से  चर्चा के बाद Haryana Staff Selection Commission आज एग्जांम की डेट जारी कर सकता है.. वहीं मीडिया में छपी खबरों के अनुसार आपको बता दे कि जुलाई के अंतिम सप्ताह यानी 26 और 27 जुलाई को HSSC एग्जाम करा सकता है.. वही CET एग्जाम के लिए 1,350 सेंटर बनाए गए हैं, Haryana Staff Selection Commission ने सिक्योरिटी के पैरामीटर पर फिट नहीं होने पर 334 एग्जाम सेंटरों घटा दिए हैं.. ग्रुप-D के लिए होने वाले इस सीईटी के लिए 13.47 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है…

*एग्जाम में इन वस्तुओं को लाने पर रोक रहेगी*

हरियाणा सीईटी एग्जाम में कुछ वस्तुओं पर रोक रहेगी… इसमें आमतौर पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं… इसके अलावा, परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, जैसे किताबें, नोट्स, या पर्चियां, ले जाना मना है.. इसके अलावा उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में जूते-सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, ताबीज, टोपी, टोपा, स्कार्फ, जैसे सामान ले जाने की भी परमिशन नहीं होगी…

*हर एग्जाम सेटर पर लगेंगे CCTV*

मुख्य सचिव ने CET एग्जाम 2025 के लिए बनाए जाने वाले एग्जाम सेंटरों के लिए एक गाइडलाइन जारी की गई है.. एग्जाम सेंटर वहीं बनाए गए हैं, जहां पर बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधाओं हैं.. इसके साथ ही उन्हीं स्कूलों या कॉलेज में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं, जहां चाहर दीवारी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत का रेलवे रोड़ हुआ वन-वे, बढते जाम को लेकर लिया फैसला

Voice of Panipat

PANIPAT के सरपंच और 9 पचों को SDM ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Voice of Panipat

दुल्हन गोलीकांड में आरोपी साहिल ने किया बड़ा खुलासा, इस वजह से चलाई थी गोली

Voice of Panipat