वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):-SP भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने सेक्टर 24 के पास उग्राखेड़ी मोड़ पर आइसक्रीम वाले से चाकू की नोक पर नगदी व मोबाइल फोन लूट करने वाले तीन आरोपियों को शनिवार शाम को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर जलालपुर गांव के नजदीक हरिद्वार बाईपास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विद्यानंद कॉलोनी हाल भारत नगर निवासी पवन, जलमाना गांव निवासी कमल व यूपी के शामली जिले के चुनसा गांव निवासी नितिन के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने उन तीनों को खाने पीने का शौक है। खाने पीने का शौक पूरा करने के लिए तीनों आरोपियों ने मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने लूटी 3500 रूपए की नगदी खाने पीने में खर्च कर दी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर रविवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
*यह है मामला*
थाना चांदनी बाग में गांव मधईपुर खांडे गोंडा यूपी हाल किरायेदार उझा रोड निवासी अनिल यादव पुत्र मस्तराम यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह उग्राखेड़ी मोड सेक्टर 24 नजदीक बलजीत नगर मोड पर तीन पहिया टेंपो में आइसक्रीम फालूदा बेचने का काम करता है। 3 मई की रात करीब 10:30 बजे वह गाड़ी खड़ी कर आइसक्रीम बेचे रहा था। तभी 4 लड़के गाड़ी के पास आए और आइसक्रीम देने के लिए कहा। सभी लड़को ने अपने मुहं को कपड़े से ढका हुआ था। वह आइसक्रीम निकलने लगा तभी एक लड़के ने जेब से चाकू निकाल उसके पेट पर सटा दिया और तीन लड़को ने उसकी जेब से 3500 रूपए व एक मोबाइल फोन निकाल लिया। उक्त नगदी व मोबाइल फोन लूट के चारों आरोपी टीवीएस बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। थाना चांदनी बाग में अनिल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।
TEAM VOICE OF PANIPAT