April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA से होकर चलने वाली 2 ट्रेनें रद्द

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- अगर आप ट्रेन से सफर करते है तो आपके लिए काम की खबर है.. हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन से होकर चलने वाली भगत की कोठी जम्मू तवी एक्सप्रेस और जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेनें 22 और 23 अक्टूबर को आंशिक रूप से Cancle  रहेंगी.. जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर रेलवे फिरोजपुर कैंट डिवीजन के भरोली-जम्मूतवी रेल खंड पर विजयपुर जम्मू-सांबा स्टेशन के बीच तकनीकी कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक ले रहा है.. जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा..

*ये 2 Train आंशिक रूप से Cancle*

1 गाड़ी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 22 अक्टूबर को भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी..ये ट्रेन पठाकोट तक ही संचालित होगी.. यह रेल सेवा पठानकोट-जम्मूतवी स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी..

2. गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन 23 अक्टूबर को जम्मूतवी के स्थान पर पठानकोट से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा जम्मूतवी-पठानकोट स्टेशन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

रिफाइनरी द्वारा राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में की गई कम्प्युटर लैब की स्थापना

Voice of Panipat

HARYANA में IAS बराड़ दंपती की बदली जिम्मेदारी

Voice of Panipat

हरियाणा में इस पद पर निकली भर्तियां, पढ़े पूरी जानकारी

Voice of Panipat