42.6 C
Panipat
June 9, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Crime Haryana Haryana Crime Haryana News Panipat Crime

बदमाशों ने भाई-बहन को स्कूटी से गिराया, चाकू दिखाकर छीना पर्स, पढिए पूरा मामला.

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- हरियाणा में कैथल जिले के गांव पूंडरी में रिवॉल्वर दिखाकर लूटपाट करने और स्टाफ नर्स को किडनैप करने का मामला सामने आया है। बाइक सवार 3 बदमाशों ने बहन के साथ घर आ रही स्टाफ नर्स को धक्का देकर गिराया। फिर रिवॉल्वर व चाकू दिखाकर पर्स छीना और स्टाफ नर्स को दो बदमाशों ने जबरन साथ ले जाने का प्रयास भी किया। उपचार करवाने के बाद दोनों भाई-बहन ने घरौंडा पुलिस थाना को शिकायत दी है।

गांव पूंडरी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उसकी बहन सोनिया बरसत स्वास्थ्य केंद्र पर स्टाफ नर्स के तौर पर जॉब करती है। शाम करीब 8 बजे वे दोनों बरसत से स्कूटी पर अपने घर पूंडरी जा रहे थे। रास्ते में 3 बाइक सवार नकाबपोश लड़के पीछे से स्पलेंडर बाइक पर आकर छीना छपटी करने लगे। इससे हम स्कूटी से गिर गए। उन्होंने बहन का पर्स खींचा। विरोध करने पर उन्होंने कान के नीचे रिवॉल्वर दी। चाकू बहन की कनपटी पर लगा दिया। इस दौरान बहन को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश भी की गई। इसके बाद युवक पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में 8400-8500 रुपए, एक MI का फोन था। किसी तरह दोनों उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। फिर पुलिस को शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पुलिस चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर 3 दुकानों के टूटे ताले, CCTV में कैद संदिग्ध

Voice of Panipat

Haryana में गणतंत्र दिवस की धूम, सीएम ने अंबाला और गृहमंत्री अनिल विज ने किया करनाल में ध्‍वजारोहण

Voice of Panipat

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद को पुलिस ने लिया हिरासत में, सूटकेस लेकर पहुंचे थे विधानसभा

Voice of Panipat