33.1 C
Panipat
July 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA के 2 जिलों में बाढ़ जैसे हालात, सोम नदी का पानी घूसा गांव में

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा में कल लगभग सभी जिलों में भारी बारिश हुई.. 24 घंटे में औसतन 7.3 मिलीमीटर पानी बरसा.. जो सामान्य से 73% ज्यादा है.. अंबाला में सबसे ज्यादा 165.8 MM बारिश हुई.. इससे शहर में बाढ़ जैसे हालात बन गए.. करनाल के कैरवाली गांव में रात को बारिश के बीच मकान की छत गिर गई.. कमरे में सो रहे दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए.. गनीमत रही कि लकड़ी की कड़ियां दोनों के ऊपर नहीं गिरीं.. यमुनानगर में सोम नदी की पटरी टूटने बमनोली के पास कई गांव पानी में डूब गए.. खानूवाला गांव में खेतों में काम कर रहे चिंतपुर निवासी सतपाल (50) की पानी में डूबने से मौत हो गई..

इसके अलावा, साढौरा के वार्ड-6, छछरौली के 27 गांव व बिलासपुर के 30 से अधिक गांव में घरों में पानी भर गया.. बाढ़ से बचाव के लिए NDRF की टीम पहुंच गई है.. और उधर पलवल में नहाते समय यमुना में एक परिवार के 3 बच्चे की मौत हो गई.. घटना भोलड़ा गावं का है मृतक की पहचान पूजा, ममता और करण के रूप में हुई है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा की सबसे पुरानी शुगर मिल पानीपत में..पढ़िए जो अब होगी बंद

Voice of Panipat

पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, हरविंदर कल्याण होंगे मुख्यअतिथि

Voice of Panipat

घर बैठे ही मिल जाएगा PM Kisan Yojana के पैसे, बस मोबाइल से ही रजिस्ट्रेशन

Voice of Panipat