25.9 C
Panipat
July 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaPanipat

टमाटर से लदे ट्रक को लूट लिया बदमाश ने

वायस ऑफ पानीपत (शालू):- बेंगलुरु के पास चिक्काजाला में रोड रेज की आड़ में तीन लोगों के एक गिरोह ने कथित तौर पर टमाटरों से लदे एक ट्रक का पीछा किया। काफी देर पीछा करने के बाद ट्रक को रुकवाकर टमाटर लदे ट्रक लेकर फरार हो गया। ट्रक में करीब 2.5 टन टमाटर लदे थे। कर्नाटक से 1सप्ताह पहले भी ऐसी ही खबर सामने आई थी। देशभर में टमाटर के रेट में हुई वृद्धि ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है। लोग अब टमाटर को बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, तो इस दौड़ में बदमाश भी पीछे नहीं है। जहां यूपी से खबर आई थी कि टमाटर दुकान पर गार्ड्स की तैनाती हुई है। वहीं, अब बेंगलुरु में कुछ बदमाशों ने टमाटर लदे ट्रक को लूट लिया है। हालांकि, कर्नाटक से एक सप्ताह पहले भी ऐसी ही खबर सामने आई थी।

बता दें कि बेंगलुरु के पास चिक्काजाला में रोड रेज की आड़ में तीन लोगों के एक गिरोह ने कथित तौर पर टमाटरों से लदे एक ट्रक का पीछा किया। काफी देर पीछा करने के बाद ट्रक को रुकवाकर टमाटर लदे ट्रक लेकर फरार हो गया। ट्रक में करीब 2.5 टन टमाटर लदे थे। मालूम हो कि बाजार में टमाटर का भाव आसमान छू रहा है और 100 से 150 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है। किसान के पास पैसे नहीं थे और उन्होंने आरोपियों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने एक नहीं सुनी। इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर ट्रक को लूट लिया। पहले तो आरोपी ने जबरदस्ती ट्रक चलाना शुरू कर दिया और बाद में किसान और ड्राइवर को धक्का देकर बाहर फेंक दिया और टमाटर लदे ट्रक लेकर फरार हो गया।

इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किसान के मुताबिक, ट्रक में करीब 2.5 टन टमाटर लदे थे, जिनकी कीमत 2.5 से 3 लाख रुपये के बीच थी। इससे पहले पिछले हफ्ते, हसन जिले के बेलूर के एक किसान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2.7 लाख रुपये से अधिक के टमाटर चोरी हो गए हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- 26 वार्डो के लिए चुनाव के लिए नामांंकन 21 से 27 फरवरी तक होंगे दाखिल

Voice of Panipat

हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों की आंसर शीट होगी चेक

Voice of Panipat

आज दिल्ली कूच करेंगा 101 किसानों का जत्थ, अंबाला के 12 गांवों में इंटरनेट बंद

Voice of Panipat