19.9 C
Panipat
November 11, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

PANIPAT:- बेटी की ह* त्या करने वाला पिता गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना प्रभारी चांदनी बाग इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 09.07.2023 को शिकायतकर्ता अशोक पुत्र जगन्नाथ निवासी ऊझा पानीपत ने शिकायत देकर बताया कि  रिंकू पुत्र जग्गू राम निवासी ऊझा मेरी मौसी का लड़का है मेरे पड़ोस में रहता है । रिंकू शादी-शुदा है जिसके पास तीन लडके व एक लडकी है । रिंकू शराब पीने का आदी है रिंकू अपनी घरवाली डिम्पी से लडाई-झगडा करता रहता था जिस कारण डिम्पी अपने पति रिंकू से तंग आकर अपने बच्चों को छोड़कर करीब 2 महीने पहले घर छोड़कर कहीं चली गई थी । रिंकू अपनी लड़की हरप्रीत उम्र करीब 12 साल के साथ मारपीट करता था और कहता था कि तुझे पता है कि तेरी मां डिम्पी कहां पर है । मैं व मेरे परिवार के व्यक्ति व ओरत लडकी हरप्रित को रिंकू से मारपीट करते समय छुडवाते थे व समझते थे कि लडकी के साथ मारपीट करना गलत है । दिनांक 08/09-07-2023 की रात्री को समय करीब 1.00 AM पर मैं अपने घर पर था कि मुझे चिलाने की आवाज सुनाई दी । मैं अपने घर से बाहर गली में आया तो मेरी मौसी किशोरी बाई पत्नी जग्गू राम घबराई मिली और मुझे बताया कि मेरा लड़का रिंकू अपनी लड़की हरप्रित को बुरी तरह से पीट रहा है इसी समय मेरे पड़ोस में रहने वाला संदीप पुत्र रामस्वरूप भी हमारे पास आ गया । मेरी मौसी ने हमे कहा की मुझे पुलिस का फोन मिला कर दे दो । जिस पर संदीप ने अपने मोबाईल फोन से डायल 112 पर फोन मिला कर मेरी मौसी किशोरीबाई को दे दिया । मेरी मौसी ने पुलिस को इस बारे सूचना दे दी थी संदीप अपना फोन लेकर अपने घर पर चला गया और मैं अपनी मौसी किशोरीबाई के साथ रिंकू के घर पर गया । मैने देखा की रिन्कु अपने हाथ में लिए हुए लकड़ी के डंडे से अपनी लड़की हरप्रित के साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहा था हरप्रित के माथे व पैरो पर चोट लगने से खुन निकला हुआ था मैने हरप्रित को रिंकू से छुडवाया । मैं लड़की हरप्रित को देखने लगा इसी बात का फायदा ऊठाकर रिंकू अपने हाथ में लिए हुए डंडा सहित घर से भाग गया । लडकी हरप्रित चोट लगने के कारण बेसुध हो चुकी थी । पुलिस मौका पर आ गई थी । हम पुलिस के साथ लडकी हरप्रित को इलाज के लिए सरकारी हस्पताल पानीपत ले गये । जहां पर डॉक्टर साहब ने लडकी हरप्रित को देखकर मृत बताया । मैं उस समय काफी घबरा गया था । रिंकू ने अपनी लड़की हरप्रित के साथ रंजिश रखते हुए जानबूझ कर मारपीट करके चोटे मारकर हत्या की है रिंकू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए । जिस शिकायत पर मुकदमा नम्बर 465 दिनाँक 09.07.2023 धारा 302 IPC थाना चांदनी बाग जिला पानीपत दर्ज रजि0 किया गया था ।

इंस्पेक्टर प्रदीप ने बताया कि हत्या के आरोपी की पहचान रिंकू पुत्र जग्गू राम निवासी गाँव ऊझा जिला पानीपत के रूप मे हुई है आरोपी को गिरफ्तार करके वारदात मे प्रयोग किया गया लकडी का बिन्डा बरामद किया गया है । आरोपी ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि मेरे ज्यादा शराब पीने की आदत के कारण मेरा व मेरी पत्नी डिम्पी का आपस मे हमेशा झगडा होता रहता था जिसके साथ मै अक्सर मारपीट करता रहता था जो कि मेरी पत्नी डिम्पी मुझसे परेशान होकर कहीं चली गई थी मै अपनी लडकी हरप्रीत पर शक करता था कि मेरी लड़की हरप्रीत को पता है कि मेरी पत्नी डिम्पी कहा है जिस कारण मै अपनी लडकी हरप्रीत से रंजिश रखने लग गया था और अपनी लड़की हरप्रीत के साथ मारपीट करता रहता था जो मैने दिनांक 8/9 की रात को मै अपने घर पर था जो मैने अपनी लडकी हरप्रीत से पुछा कि बता डिम्पी कहा है जो हरप्रीत ने कहा कि मुझे नही पता मेरी माँ कहा है जो घर मे लकडी का बिन्डा रखा था जो मैने रंजिश रखते हुए लकडी के बिन्डे के साथ मारपीट की थी जिससे उसकी मृत्यु हो  गई ।

TEAM VOICE OFPANIPAT

Related posts

साइकिल का तमाशा देखने गए युवक से मारपीट के बाद युवकों ने घेरकर मारा चाकू.

Voice of Panipat

PANIPAT:- पिस्तौल रखने के शोक ने नाबालिग को पहुचा दिया जेल

Voice of Panipat

हरियाणा में CM नायब सिंह सैनी लड़ेगे विधानसभा उपचुनाव, BJP ने सैनी को उम्मीदवार किया घोषित

Voice of Panipat