21.9 C
Panipat
October 15, 2025
Voice Of Panipat
CrimeHaryanaHaryana CrimePanipatPanipat Crime

पानीपत की हैंडलूम मार्किट में एक साथ टूटे तीन दुकानों के ताले

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)
चोर चोरी करने में भले ही नाकामयाब रहे हो लेकिन शहर का सबसे व्यस्तम इलाका होने के बावजूद यहा पर स्ट्रीट लाइटे दुरुस्त नही है,,,रात में पुलिस गश्त नही लगाती,,जिसका फायदा चोरों ने उठाया,,,यही वजह रही कि चोर चोरी करने के मकसद से आते है,,और पचरंगा मार्किट में स्तिथ पारस हैंडलूम की दुकान का ताला तोड़ कर अंदर घुस जाते है,,लेकिन दुकान में पड़े गल्ले में केश नही होने के चलते वो बाकी दो दुकानों का भी ताला तोड़ने में सफल हो जाते है,,लेकिन वहाँ भी उन्हें कुछ नही मिलता,,,
बता दे कि ये तीनो दुकान एक ही पारस हैंडलूम के मालिक सुरेंद्र की है,,जिनमे चोर चोरी नही कर पाए,,,वही दुकान मालिक ने बताया कि वो रात को दुकान बंद कर घर चले गए थे,,लेकिन सुबह 3 बजे चौकीदार ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि तीनों दुकान के ताले टूटे हुए है,,,जिस के बाद  वो मौके पर पहुचे, तो वहा पर ताले टूटे देख दुकान मालिक के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई ,जब दुकान के मालिक ने अंदर जाकर छानबीन शुरू की तो किसी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ था,क्योकि दुकान में कोई केश नही रखा हुआ था,,
वही पूर्व पार्षद अशोक नारंग ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि पुलिस को फोन कर सूचना देने के महज 5 मिनट बाद ही पुलिस मौके पर पहुच गयी,,,साथ ही उन्होंने कहा कि मार्किट में कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटे नही है,,जिसे लगवाने के लिए उन्होंने विधयाक प्रमोद विज से डिमांड की है,,,स्थानीय निवासी भी मौके पर पहुचे उनका कहना है कि इस इलाके में अकसर ऐसी घटनाएं सामने आती रही है ओर मार्किट में  रात के वक्त अंधेरा होने के चलते ये घटना हुई है,,,उन्होंने मांग करते हुए कहा कि शहर का व्यस्ततम इलाका होने के नाते यहाँ पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए,,और जगह जगह स्ट्रीट लाइट लगवाई जाए,,ताकि इस प्रकार की कोई घटना आगे न हो,,
TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

Voice of Panipat

हरियाणा में हुक्का पिलाने पर नहीं हो पाएगी जमानत, लगेगा लाखों रुपए का जुर्माना, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

भाई को राखी बांधते समय रखे इस दिशा का ध्यान

Voice of Panipat