16 C
Panipat
December 8, 2024
Voice Of Panipat
Haryana

23 फरवरी से 1 मार्च तक 24 ट्रेनेें रद, कइयों के रूट और समय में बदलाव, पढ़िए पूरी खबर

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)

आपको 23 फरवरी से 1 मार्च के बीच में रेल यात्रा करनी है तो ट्रेनों के बारे में पता कर लें। रेलवे ने ट्रैफिक ब्‍लाॅक के कारण काफी संख्‍या में ट्रेनों को रद कर दिया है और कुछ के मार्ग बदल दिए हैं। कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। रेलवे ने 24 ट्रेनों को रद करने की घोषणा की है। इस दौरान पांच ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है तो चार के समय में परिर्वतन किया गया है…यह कदम दिल्‍ली मंडल के हजरत निज़ामुद्दीन-पलवल स्‍टेशनों के बीच चौथी रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में किया गया है। इस दौरान फरीदाबाद रेलवे स्‍टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए उत्‍तर रेलवे द्वारा ट्रैफिक ब्‍लॉक लिए जाएंगे।

23 और 24 फरवरी को ट्रेन नंबर 12925/22925 बां‍द्रा टर्मिनल-अमृतसर/कालका पश्चिम एक्‍सप्रेस,,,, 25 और 26 फरवरी को  ट्रेन नंबर 12926/22926 अमृतसर/कालका-बान्‍द्रा टर्मिनल पश्चिम एक्‍सप्रेस,,, 24, 25, 26, 27, 28, 29 फरवरी एवं 1 मार्च को  ट्रेन नंबर 19024 फिरोजपुर छावनी-मुम्‍बई सेन्‍ट्रल जनता एक्‍सप्रेस,, 26, 27, 28, 29 फरवरी एवं 1 मार्च  को  ट्रेन नंबर 14624 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्‍सप्रेस,, 26, 27, 28, 29 फरवरी एवं 1 मार्च को  ट्रेन नंबर 14626 फिरोजपुर कैंट-दिल्‍ली सराय रोहिल्‍ला एक्‍सप्रेस,,,26 फरवरी 2020 को  ट्रेन नंबर 11450 श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा-जबलपुर एक्‍सप्रेसस,,,27 फरवरी 2020 को  ट्रेन नंबर 12550 जम्‍मूतवी-दुर्ग सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस,,,22, 23, 24, 25, 26, 27 एवं 28 फरवरी को  ट्रेन नंबर 19023 मुम्‍बई सेंट्रल-फिरोजपुर छावनी जनता एक्‍सप्रेस,,,28, 29 फरवरी एवं 1, 2 और 3 मार्च को  ट्रेन नंबर 14625 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला-फिरोजपुर कैंट इंटरसिटी एक्‍सप्रेस,,,25 फरवरी को  ट्रेन नंबर 11449 जबलपुर- श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस,,,25 फरवरी को  ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-जम्‍मू तवी सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस,,27, 28, एवं 29 फरवरी को  ट्रेन नंबर 11078 जम्‍मूतवी-पुणे झेलम एक्‍सप्रेस,,,29 फरवरी एवं 1 मार्च को  ट्रेन  नंबर 14317 इंदौर-देहरादून एक्‍सप्रेस,,25 फरवरी को ट्रेन नंबर 12486 श्री गंगानगर- हजूर साहिब नांदेड एक्‍सप्रेस,,,29 फरवरी 1, 2 एवं 3 मार्च को ट्रेन नंबर13008 श्री गंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा तुफान एक्‍सप्रेस,,,27 फरवरी को  ट्रेन नंबर 12485 हजरत साहिब नांदेड–श्री गंगानगर एक्‍सप्रेस,, 26 फरवरी को  ट्रेन नंबर 22685 यशवंतपुर-चंडीगढ संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस,,27, 28, एवं 29 फरवरी को  ट्रेन नंबर 14318 देहरादून-इंदौर एक्‍सप्रेस,,,25, 26, और 27 फरवरी को गाड़ी नंबर 11077 पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस,,,29 फरवरी को  ट्रेन नंबर 22686 चंडीगढ-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस,, 1 मार्च को  ट्रेन नंबर 12752 जम्‍मूतवी- हजूर साहिब नान्‍देड हमसफर एक्सप्रेस,,, 28 फरवरी को  ट्रेन नंबर 12751 हजूर साहिब नांदेड-जम्‍मूतवी हमसफर एक्‍सप्रेस,, 28 फरवरी को ट्रेन नंबर 19326 अमृतसर-इंदौर एक्‍सप्रेस,, 25 और 26 फरवरी को  ट्रेन नंबर 14310 देहरादून-उज्‍जैन उज्‍जैनी एक्‍सप्रेस,,,26 और 27 फरवरी को  ट्रेन नंबर 14309 उज्‍जैन-देहरादून उज्‍जैनी एक्‍सप्रेस,,,26 फरवरी  को  ट्रेन नंबर 22942 जम्‍मूतवी-इंदौर जं. सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस,,,26 फरवरी को  ट्रेन नंबर 12218 चंडीगढ़-कोच्‍चुवेली केरल संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस,,,25 फरवरी को  ट्रेन नंबर 16032 श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा-चेन्‍नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस,,24 फरवरी को  ट्रेन नंबर 22941 इंदौर जं.-जम्‍मूतवी सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस,,,29 फरवरी को  ट्रेन नंबर 12217 कोच्‍चुवेली-चंडीगढ़ केरल संपर्क क्रांति एक्‍सप्रेस,, 23 फरवरी को ट्रेन नंबर 16031 चेन्‍नई सेंट्रल-श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा अंडमान एक्‍सप्रेस.,,

1. रेलगाड़ी नंबर 12716 अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड सचखंड एक्‍सप्रेस 26, 27, 28 एवं 29 फरवरी को अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-आगरा छावनी के रास्ते  चलेगी।

2. ट्रेन नंबर 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई एक्‍सप्रेस 27 एवं 28 फरवरी को अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा-आगरा छावनी के रास्ते  चलेगी।

3. ट्रेन नंबर 12715 हजूर साहिब नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्‍सप्रेस 25, 27, 28 एवं 29 फरवरी आगरा छावनी-खुर्जा-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अम्‍बाला छावनी के रास्ते को चलाई जाएगी।

4. गाड़ी नंबर 11057 छत्रपित शिवाजी टर्मिनल मुम्‍बई-अमृतसर एक्‍सप्रेस 24 एवं 25 फरवरी को आगरा छावनी-खुर्जा-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबाला छावनी के रास्ते को चलाई जाएगी।

5. गाड़ी नंबर 12904 अमृतसर-मुम्‍बई सेंट्रल गोल्‍डन टेम्‍पल मेल 28 और 29 फरवरी को तिलक ब्रिज-नई दिल्‍ली-रेवाड़ी-अलवर के रास्ते  चलाई जाएगी।

1 मार्च को ट्रेन संख्‍या 12716 अमृतसर- ह.साहिब नान्‍देड एक्‍सप्रेस सुबह 05.30 बजे के स्‍थान पर सुबह 07.30 बजे चलेगी।

1 मार्च को ट्रेन संख्‍या 12484 अमृतसर-कोच्‍चुवेली एक्‍सप्रेस सुबह 05.55 बजे के स्‍थान पर सुबह 07.55 बजे चलेगी।

29 फरवरी को ट्रेन संख्‍या 22457 हजूर साहिब नांदेड-अम्‍ब अंदौरा एक्‍सप्रेस सुबह 11.00 बजे के स्‍थान पर दोपहर 02.15 बजे चलेगी।

29 फरवरी को ट्रेन संख्‍या 22125 नागपुर-अमृतसर एसी एक्‍सप्रेस सायं 05.50 बजे के स्‍थान पर रात्रि 09.05 बजे चलेगी सोर्स जागरण

TEAM VOICE OF PANIPAT

 

Related posts

HARYANA पिछड़ा वर्ग वेंचर कैपिटल फंड शुरू होगा

Voice of Panipat

7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, नोट कर लें गणपति स्थापना का मुहूर्त

Voice of Panipat

HARYANA में दो IPS अफसरों के तबादले, देखिए लिस्ट

Voice of Panipat