12.1 C
Panipat
December 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsEntertainment

अक्षरा सिंह ने क्यों कहा कि शमिता शेट्टी में हैं विनम्रता की कमी,

वॉयस ऑफ पानीपत(सोनम)- बिग बॉस ओटीटी की प्रतियोगी अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और मिलिंद गाबा का मानना है कि शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी में विनम्रता की कमी है और वह बहुत चतुर हैl बिग बॉस ओटीटी के प्रतियोगी मिलिंद गाबा, अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल ने शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी को लेकर चर्चा की हैl साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि शिल्पा शेट्टी शमिता शेट्टी के मुकाबले अधिक अच्छी हैंl

बिग बॉस ओटीटी में शमिता शेट्टी भी बतौर प्रतियोगी नजर आ रही हैl तीनों का मानना है कि शमिता शेट्टी चतुर है और उनमें विनम्रता की कमी हैl उन्होंने यह भी कहा कि शमिता शेट्टी के मुकाबले शिल्पा शेट्टी अच्छी महिला हैl कई कलाकारों का मानना है कि करण जौहर शमिता शेट्टी के साथ अच्छा व्यवहार करते हैंl करण जौहर ने कहा है, ‘शमिता बहुत चंट है। अक्षरा सिंह ने कहा, ‘शिल्पा की बहन बहुत अच्छी है, तभी वह उसके नाम पर जानी जाती हैl’ इसपर दिव्या अग्रवाल ने भी हामी भरी, हालांकि दिव्या का मानना है कि शिल्पा अच्छी महिला हैl अक्षरा सिंह ने आगे कहा, ‘अपनी पहचान बनाने के लिए विनम्र बने रहना बहुत जरूरी हैl’ उन्होंने यह भी कहा कि शमिता को सिर्फ एक गाने शरारा-शरारा के लिए जाना जाता हैl तब दिव्या ने उनसे कहा कि शमिता की उम्रपर कमेंट नहीं करना चाहिएl अक्षरा सिंह शमिता शेट्टी की उम्र को लेकर लगातार कटाक्ष करती रही हैl शिल्पा और शमिता का परिवार इस समय विवादों में हैl

शिल्पा के पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्म बनाने के मामले में जेल में हैl उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिली हैl शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी ने हालांकि एक बार फिर काम करना शुरू कर दिया हैl शिल्पा शेट्टी सुपर डांसर 4 के मंच पर नजर आई हैl वहीं शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी में है। वह अक्सर विवादों में रहती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर एक युवक की मौत. आरोपी फरार

Voice of Panipat

पानीपत:- नशे की लत पूरी करने के लिए आरोपियों ने चुराया मोबाइल फोन,पकड़े जाने पर 1 BIKE बरामद

Voice of Panipat

आज से होगी गैंस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी, पढिए अब क्या होंगे रेट

Voice of Panipat