27.8 C
Panipat
March 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryanaHaryana CrimeHaryana News

पैसे दोगुना करने का झांसा देकर भाई-बहन को लगाया चूना

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला सोनीपत का है जहां पैसे दोगुना करने पर भाई-बहन के साथ रोहतक में ठगी की है। इस इस संबंध में अर्बन एस्टेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के गोहाना के आदर्श नगर निवासी मनीष राणा ने शिकायत दी है। जिसमें बताया गया है कि वह कथूरा गांव के रजनीश को काफी लंबे समय से जानता है। रजनीश ने उसे बताया था कि उसने गुहणा गांव निवासी वीरेंद्र अहलावत व कथूरा के ही मंजीत के साथ मिलकर रोहतक में ट्रेडिंग कंपनी खोल रखी है। कंपनी में निवेश करने पर 10 माह में पैसे दोगुने करके देते हैं।

मनीष के अनुसार वह उसकी बातों में आ गया। उसने अगस्त माह में एक लाख रुपये निवेश कर दिए। जब उसने रसीद मांगी तो कहा गया कि बाद में दे देंगे। 15 दिन बाद उसे 20 हजार रुपये वापस दे दिए गए। इसी बीच उसने अपनी बहन बिधल निवासी प्रीति के भी 50 हजार रुपये निवेश करवा दिए। आरोपियों ने उसे भी 15 दिन बाद 3,442 रुपये दे दिए। अब दोनों आरोपियों के ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। अर्बन स्टेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रह्लाद सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ACCIDENT: भीषण सड़क हादसा, दो फौजियों की मौके पर मौत

Voice of Panipat

किराए पर रह रहे मजदूर के कमरे में चोरों ने 70 हजार पर किया हाथ साफ, पढिए

Voice of Panipat

HARYANA में स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, Click करें पढ़े पूरी खबर

Voice of Panipat