31.5 C
Panipat
April 28, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Airtel, Jio और Vi के ये हैं सबसे सस्ते Recharge Plan, 150 रुपये से भी कम में मिलता है 12GB तक डेटा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- यदि आपके रिचार्ज प्लान (recharge plan) खत्म डेटा हो गए हैं.. आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है.. आज हम आपको 300 रुपये से कम में 4GB तक डेली डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल (Unlimited voice calls ) के साथ कुछ बेहतरीन सस्ते रिचार्ज प्लान ((recharge plan)) की लिस्ट देने वाले हैं.. इन प्लान में आपको रोजाना डेटा और अनलिमिटेड कालिंग ((Unlimited calls) का मजा मिलेगा.. अगर आप महीने का रिचार्ज (recharge) से झंझट से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नीचे बताये गए प्लान को चेक कर सकते हैं..

एयरटेल (Airtel) के पास 1799 रुपये का प्लान है, जो साल में 365 दिन चलता है.. इस प्लान को रीफिल कराने पर आपका मासिक खर्च 149.91 रुपये होगा.. प्लान में दिए जाने वाले फायदों की बात करें तो इसमें हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है.. सर्विस में 24 जीबी डेटा होता है और कुल 3600 एसएमएस मिलते हैं.. इसके अलावा, पैकेज एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम (Package Airtel Xstream Premium) और विंक ऑडियो (Audio) तक फ्री एक्सेस मिलता है..

एक साल के लिए अच्छा है.. 1799 रुपये की स्ट्रैटेजी है. इस पैकेज में आपका मासिक खर्च 149.91 रुपये होगा और हर नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग का लाभ मिलेगा.. वोडाफोन-आइडिया के प्लान में यूजर्स 3600 एसएमएस मैसेज भी भेज सकते हैं.. इस प्लान में सालाना वैलिडिटी के साथ 24GB डेटा शामिल है. वीआई मूवीज़ और टीवी तक पहुंच भी पैकेज में निःशुल्क शामिल है..

अपने उपभोक्ताओं के लिए रिलायंस जियो के पास 1,599 रुपये के शानदार जियो रिचार्ज प्लान (recharge plan) ) हैं.. जियो का यह प्लान 336 दिन (11 महीने) के लिए वैध है। इस प्लान की कीमत 145.36 रुपये महीने है.. प्लान में यूजर्स को 24GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा, रोमिंग, मुफ्त Jio ऐप सदस्यता और 3,600 एसएमएस का बेनिफिट्स मिलता है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

बजट से लगा हरियाणा को झटका, NCR को नही मिला स्पेशल पैकेज, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

वैक्सीन के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाते वक्त रहे सावधान, इस वेबसाइट पर करवाए रजिस्ट्रेशन

Voice of Panipat

हरियाणा में 800 कर्मचारियों को कैशलेस हेल्थ स्कीम का मिल रहा लाभ

Voice of Panipat