36.4 C
Panipat
June 7, 2023
Voice Of Panipat
Big Breaking News Crime Panipat Panipat Crime

दुकान का शटर तोड चुराया सामान व 45 हजार रूपये, CCTV में हुए चोर कैद, पढिए

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- मामला पानीपत के लालबत्ती चौक का है जहां  रात को चोरो ने गद्दे की शोप की दुकान का शटर तोड़कर चोर एक लैपटॉप और 45 हजार रुपए चोरी करके ले गए। चोर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। देव नगर के संदीप ने बताया कि उनका गद्दे का कारोबार है। दुकान लालबत्ती चौक के पास है। रात करीब एक बजे चौकीदार ने कॉल कर बताया कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है।

वह तत्काल ही दुकान पर आ गए। देखा तो शटर टूटा हुआ था। उन्होंने दुकान के अंदर जाकर देखा तो एक लैपटॉप और 45 हजार रुपए गायब थे। उन्होंने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो 2 चोर दिख रहे थे। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पांच कंपनियों को मिली दवा बनाने की मंजूरी,Black Fungus के खिलाफ जंग होगी तेज

Voice of Panipat

करियाना दुकान की आड़ में खोला था क्लीनिक, CM फ्लाइंग ने मारा छापा

Voice of Panipat

100 महिला जन प्रतिनिधियों को आजादी के दिन मिलेंगी स्कूटी

Voice of Panipat