वायस ऑफर पानीपत (शालू मौर्या):- WhatsApp की तरफ से एक नया अपडेट जारी किया जा सकता है.. जिसके बाद यूजर्स instagram स्टोरी की तरह अपने status में music जोड़ पाएंगे.. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार WhatsApp ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है.. यह फीचर मौजूदा वक्त में एंड्रॉइड और आईओएस पर सेलेक्टेड बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है.. इस नए अपडेट में स्टेटस इंटरफेस में नया म्यूजिक ऑप्शन दिया जाएगा, जो यूजर्स को म्यूजिक लाइब्रेरी से म्यूजिक सेलेक्ट करने की सुविधा देगा.. इस कैटलॉग के साथ यूजर किसी खास गाने या ट्रेंडिंग ट्रैक्स को सर्च कर सकते हैं..

इंस्टाग्राम की तरह वॉट्सऐप में भी आपको गाना सेलेक्ट करने के साथ ही उसके किसी खास हिस्से को चुना जा सकता है.. इसके अलावा फोटो बेस्ड म्यूजिक क्लिप को स्टेट्स में लगाया जा सकता है.. यह क्लिप 15 सेकंड तक हो सकती है.. नए म्यूजिक फीचर में यूजर्स को स्टेट्स के गाने, ओवरऑल ट्रैक, कलाकार और एलबम का नाम देखने की सुविधा मिलेगी.. इसके लिए इंस्टाग्राम की तरह तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.. कहने का मतलब अगर किसी ने वॉट्सऐप स्टेट्स पर कोई म्यूजिक लगाया है, तो आप उसे उसी स्टेट्स से ढूँढकर अपने लिए सेव कर सकते हैं.. साथ ही उसे अपने खुद के स्टेट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT